इन महीनों में शादी करने वाले कपल्स रहते हैं ज्यादा खुश


जीवन के सबसे हसीन पलों में से एक है शादी। हालांकि कुछ लोग इस शब्द से डरते हैं लेकिन यह वो मीठा लड्डू है जो खाए वो भी पछताए और न खाए वो भी। यही वजह है कि लोग इसे खाकर ही पछता लेते हैं। लेकिन कुछ खास महीने होते हैं जिन महीनों में शादी करने वाले कपल्स बहुत खुश और प्यार से रहते हैं। हालांकि हम यह नहीं कहते कि बाकी महीनों में शादी करने वाले खुश नहीं रहते लेकिन इन खास महीनों में शादी करने वाले अन्य कपल्स की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं। आइए जानते हैं इन खास महीनों के बारे में …

जनवरी-मार्च- इन महीनों में शादी करने वाले कपल्स एक-दूसरे को सरप्राइज देने वाले होते है। इस महीने में शादी करने वाले लोग अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते है और उन्हें पलकों पर बिठा कर रखते हैं।

जुलाई-अगस्त- इस महीने में शादी करने वाले प्लानिंग करने वाले होते है। यह खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर अधिक ध्यान देते हैं। यह लोग एक दूसरे को काफी प्यार करते हैं।

नवंबर-दिसंबर- नवंबर-दिसंबर में शादी करने वाले कपल सबसे परफेक्ट माने जाते हैं। इस महीने में शादी करने वाले कपल एक-दूसरे को जरुरत से भी ज्यादा प्यार करते हैं।

Add a Comment