देश में कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा विस्पोट, 3.80 लाख नए मरीज, 3646 की मौत

  • देश में कोरोना के 2.70 लाख मरीज हुए रिकवर, बीते दिन 2.62 लाख रहा था आंकड़ा, 15 राज्यों में एक दिन में आए 10 हजार से नए कोरोना मामले, महाराष्ट्र में एक हजार से अधिक की मौत

NewsBreatheTeam. देश में कोरोना कोरोना संक्रमण और मरीजों की संख्या को लेकर कोई अच्छी खबर कहीं से भी नहीं आ रही है. एक ​बार फिर देश में कोरोना के नए मरीजों को लेकर नया रिकॉर्ड बना है. बीते 24 घंटों में देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हुई. इकलौती संतोषजनक खबर ये हे कि इसी दौरान रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं जबकि मंगलवार को ये संख्या 2.62 लाख रही थी.

बात करें राजस्थान की तो यहां भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 16,613 से अधिक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 120 से अधिक लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 1,63,372 एक्टिव मरीज होने की खबर है जबकि बीते 24 घंटों में 8,303 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं.

इधर, महाराष्ट्र में मरीजों का विस्पोट कम होते नहीं दिख रहा है. बीते 24 घंटों में यहां 63,309 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

शीर्ष 15 राज्यों में कोरोना के नए ​केस इस तरह से रहे हैं.

महाराष्ट्र: 63,309 नए मरीज, 1,035 मौत
कर्नाटक: 39,047 नए मरीज, 229 मौत
केरल: 35,013 नए मरीज, 41 मौत
उत्तर प्रदेश: 29,751 नए मरीज, 265 मौत
दिल्ली: 25,986 नए मरीज, 368 मौत
पश्चिम बंगाल: 17,207 नए मरीज, 77 मौत
तमिलनाडू: 16,665 नए मरीज, 98 मौत
राजस्थान: 16,613 नए मरीज, 120 मौत
छत्तीसगढ़: 15,565 नए मरीज, 279 की मौत
आंध्रप्रदेश: 14,669 नए मरीज, 71 मौत
गुजरात: 14,120 नए मरीज, 174 मौत
बिहार: 13,374 नए मरीज, 84 मौत
मध्यप्रदेश: 12,758 नए मरीज, 105 मौत
हरियाणा: 12,444 नए मरीज, 95 मौत

Add a Comment