एक बार फिर बल्लेबाजों ने डूबाई राजस्थान की नैया, 7 खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच सके

  • 192 रन का पीछा करते हुए 131 रन ही बना पाई राजस्थान, प्लेआफ से बाहर होकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर पहुंची, कोलकाता की नजरें हैदराबाद-मुंबई के मैच पर

NewsBreathe/KKRvsRR: करो या मरो वाले लीग के अंतिम मैच में राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में जीत चाहिए थी लेकिन टीम के साथ वहीं कुछ हुआ जो हमेशा से होता जा रहा है. टॉप क्लास की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. हालात ये रहे कि टीम के 7 खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए. ये हालात तब हैं जब स्कोर काफी टफ था. राजस्थान के टॉप 4 बल्लेबाज विकेट के पीछे पकड़े गए. आईपीएल सीज़न 13 में 224 रनों का पीछा कर जीतने वाली टीम आज वो कमाल नहीं कर पाई और मैच हाकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही. आज 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. कोलकाता ने 60 रन से मैच अपने नाम किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने 1 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. नीतीश राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओपनर शुभमन और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद टीम ने 26 रन के अंदर एक के बाद एक 4 विकेट गंवा दिए. यहां से मोर्गन ने रसेल के साथ 45 और पैट कमिंस के साथ 40 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर 191 तक पहुंचाया.

टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने 35 बॉल पर सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली. उनकी सीजन में यह पहली और लीग में 5वीं फिफ्टी है. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 39 और शुभमन गिल ने 36 रन की पारी खेली. आखिर में आंद्रे रसेल ने 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 25 रन बनाए.

राजस्थान के राहुल तेवतिया ने 4 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. कार्तिक को स्टीव स्मिथ और नरेन को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. वहीं, शुभमन गिल भी तेवतिया की बॉल पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए. इनके अलावा कार्तिक त्यागी को 2 और जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल को 1-1 विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही लगा और रॉबिन उथप्पा छह रन बनाकर कमिंग्स का शिकार बने. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स (18) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर में उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को 4 रन पर बोल्ड किया. रियान पराग भी बिना खाता खोले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए. पैट कमिंस ने राजस्थान के 4 बड़े विकेट लिए और टॉप आर्डर धवस्त कर दिया.

जोस बटलर 22 बॉल पर 35 और राहुल तेवतिया 27 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए. दोनों का विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिया. बटलर को कमिंस और तेवतिया को कार्तिक ने कैच आउट किया. संजू सैमसन (1) को शिवम मावी ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. पूरे मैच में राजस्थान कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई. एक समय तो टीम का स्कोर 51 रन पर पांच विकेट हो गया. इस हार के साथ ही टीम प्लेआॅफ से पूरी तरह बाहर हो गई है और कोलकाता 14 पॉइंट के साथ 8वें नंबर से सीधे चौथे नंबर पर आ पहुंची है.

अब कोलकाता की नजरें मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई है. अगर मैच मुंबई इंडियन जीतती है तो कोलकाता प्लेआफ में पहुुंच जाएंगी. अगर मैच हैदराबाद जीतती है तो उनके भी 14 अंक हो जाएंगे लेकिन रनरेट के साथ हैदराबाद टॉप 4 में पहुंच जाएगी.

Add a Comment