जनरल कैटेगिरी की सीट से एससी प्रत्याशी किरण वर्मा ने किया जीत का दावा

न्यूज ब्रीथ/जयपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में पंचायत समिति के तीन चरणों के चुनावों का आगाज हो चुका है. नामांकन दाखिल हो चुके हैं और सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में न्यूज ब्रीथ की टीम जयपुर की किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के वार्ड 11 में पहुंची जहां अणतपुरा व सुण्डों का बास से भाजपा प्रत्याशी किरण वर्मा जनरल सीट से जीत का दावा ठोक रही हैं. किरण और उनके समर्थक जीत के लिए इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने नामांकन से पहले ही जीत का डंका पीट दिया था.

जब न्यूज ब्रीथ के संवाददाता कुंदन कुमार ने किरण वर्मा से बात की तो उन्होंने अपनी चुनावी रूपरेखा और इलाके की समस्याओं का विस्तार से जिक्र किया. किरण ने सबसे पहले खुद पर भरोसा जताने के लिए फुलेरा विधानसभा से बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत का धन्यवाद दिया. इसके साथ ही इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां रोड लाइट, पीने के पानी की समस्या, गंदी नालियां और रोजगार की कमी के चलते बड़ी संख्या में लोग गांव से पलायन कर रहे हैं. ऐसे में उनका पहला ध्येय ग्रामवासियों के पलायन को रोकना होगा.अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए किरण ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बिसलपुर के पानी की सप्लाई यहां तक लाना रहेगी, ताकि ग्राम वासियों को पीने का स्वच्छ पानी मिल सके. इससे पहले टीम ने उनके जेठ और निवेदक बनवारी लाल वर्मा से भी बात कही जिसमें उन्होंने बताया कि इलाके में पीने के पानी और सड़कों की समस्या को रखा. इन्होंने आरोप भी लगाया कि स्थानीय जन की शिकायतों को पंचायत भवन और सरपंच सुन नहीं रहे हैं. ऐसे में आमजन का जीना दुभर हो गया है. देखिए वीडियो..

गौरतलब है कि राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर व सिरोही सहित 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों और 78 पंचायत समितियों के लिए चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा। इसके बाद दूसरे चरण में 29 अगस्त और तीसरे चरण का मतदान एक सितंबर को होगा. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 6 सितम्बर और उप प्रधान के लिए 7 सितंबर को मतदान होगा.

सस्ती और अच्छी शिक्षा के लिए संघर्षरत हैं भैंसलाना ग्राम पंचायत की अनीता उज्जेनियां