आमजन को निशुल्क चिकित्सा परामर्श देगा करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर
- अंसल सुशांत सिटी-2 कालवाड़ रोड, जयपुर में करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर का उदघाटन, निःशुल्क आयोजित होंगे जांच शिविर
NewsbreatheTeam. कोरोना संकट के साये के बीच मौसमी बीमारियों पर आमजन को अवेयर करने के लिये करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर ने एक अग्रिम कदम उठाया है। करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर द्वारा स्थानीय निवासियों को निःशुल्क स्वस्थ सम्बंधित परामर्श दिया जायेगा, साथ ही साथ समय-समय पर कैंप लगाकर निःशुल्क जांच शिविर भी आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर के डायरेक्टर डॉ. हेमसिंह शेखावत ने दी है। सेन्टर का उद्घाटन शनिवार को ही हुआ है।
करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर का उद्घाटन अंसल सुशांत सिटी-2 कालवाड़ रोड, जयपुर में हुआ जिसमे विशिष्ट अथिति के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी थे। समाजसेवी सुरेश सिंह खानडी एवं गुना नरुका ने करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर का फीता काट कर उदघाटन किया।
इस मौके पर हेल्थ सेन्टर के डायरेक्टर डॉक्टर हेमसिंह शेखावत (BAMS आयुर्वेद आचार्य, जनरल फिजिशियन, एक्स सीनियर मेडिकल ऑफ़िसर, राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल कराड़-सीकर) ने बताया कि हेल्थ सेन्टर में सभी प्रकार का इलाज आयुर्वेद पद्धति से किया जायेगा। स्थानीय निवासियों को निःशुल्क स्वस्थ सम्बंधित परामर्श दिया जायेगा। इसके साथ समय-समय पर कैंप लगा कर निःशुल्क जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।
करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर के उदघाटन समारोह में कोविड-19 के गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया। कार्यक्रम में भवरसिंह नरुका, भवर सिंह पुनास, ठाकुर राजपाल सिंह, रघुवीर सिंह, रघुनन्दन सिंह गुडा, नवीन चौधरी, डॉ. मोनिका, आनंद सिंह, विक्रांत सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, शक्ति सिंह, गणेश ठेकेदार, कप्तान देवेंद्र सिंह, सूबेदार मोहनसिंह, महेश बंसल, विवेक यादव, खुशाल यादव, सुरेश गुर्जर और नंदराम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोरोना संकट के बीच NHRO की आमजन से अपील – सतर्क रहें जागरूक रहें, गाइडलाइन का पालन करें