कर्नाटक बागियों पर स्पीकर सख्त, तीन विधायक घोषित हुए ‘अयोग्य’

कर्नाटक के 15 विधायकों के इस्तीफे देने से गिरी सरकार के बाद स्पीकर रमेश कुमार बागियों पर सख्त कार्यवाही करने के मूड में दिख रहे हैं. मिल ताजा समाचारों के अनुसार, स्पीकर ने तीन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. इनमें निर्दलीय विधायक आर.शंकर भी शामिल हैं. अभी बाकी बागी विधायकों पर फैसला आना शेष है. स्पीकर रमेश कुमार सभी इस्तीफों पर अलग से विचार कर रहे हैं.

वैसे कर्नाटक स्पीकर ने सभी बागियों को मिलने के लिए कार्यालय में बुलाया था लेकिन उनमें से कोई भी नहीं पहुंचा. सभी विधायकों ने उनसे मुलाकात के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा है. ऐसे में स्पीकर ने सभी बागियों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है.

इससे पहले भी उक्त 15 विधायकों ने स्पीकर से बिना मिले ही अपने इस्तीफे विधानसभा सचिव को सौंप दिए थे. जब कुछ दिनों तक इस्तीफे स्वीकार नहीं हुए तो इनमें से 12 विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और स्पीकर रमेश कुमार पर इस्तीफे स्वीकार न करने का आरोप जड़ते हुए याचिका दर्ज करा दी.

याचिका में अनुरोध किया गया था कि अदालत स्पीकर को उनके इस्तीफों पर जल्दी से जल्दी फैसला करने का निर्देश दें. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के अधिकार को स्वीकार करते हुए कहा कि कर्नाटक स्पीकर रमेश कुमार अपने हिसाब से इस्तीफों पर फैसला करने के लिए स्वतंत्र हैं और इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं की जा सकती.

इसके बाद स्पीकर के सभी विधायकों को मिलने बुलाने पर कोई उनसे मुलाकात को नहीं पहुंचा. अभी सभी विधायक मुंबई के एक रिसोर्ट में पहले की भांति ठहरे हुए हैं. बहरहाल, जिन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाएगा, वे अदालत में जा सकते हैं. लेकिन उन्हें राज्य में बनने वाली नई सरकार में कोई मंत्री पद नहीं मिलेगा. अगर वे अदालत जाते हैं तो फैसला नहीं आने तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे.

Add a Comment