कंगना से लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर छाए दिलजीत
NewsBreatheTeam. किसान आंदोलन पर कंगना रनौत की मीडिया टीम को एक गलती भारी पड़ गई है जो जिसकी सजा अब कंगना को झेलनी पड़ रही है. दरअसल कंगना की मीडिया टीम ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग की एक महिला पर टार्गेट करते हुए उन्हें 100 रुपये की प्रतिदिन देहाड़ी वाली महिला बताया लेकिन फोटो पर गलती से किसान दादी महिंदर कौर का फोटो लगा दिया. बस उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कंगना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि टीम ने बाद ने बाद में इस टवीट को हटा दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई और ये टवीट वायरल हो गया. लेकिन कंगना गलती के बाद भी अपने आप को बब्बर शेरनी कह रही है.
एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी कंगना को खूब खरी खोटी सुनाई है. दिलजीत और कंगना के बीच ट्वीटर वॉर भी हुई है. इसके बाद ट्वीटर पर #कंगना_चुपचाप_माफी_मांग ट्रेंडिंग में चल रहा है.
सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूँ किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूँगी- बब्बरशेरनी PIC.TWITTER.COM/MYX5MMLKEE
— KANGANA RANAUT (@KANGANATEAM) DECEMBER 3, 2020
किसान दादी महिंदर कौर का एक वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कंगना को टैग करते हुए कहा कि किसी को भी इतना अंधा नहीं होना चाहिए. इस पर कंगना ने एक्टर को करण जौहर का पिट्ठू बता दिया. कंगना ने लिखा, ‘क्या ड्रामा चल रहा है इसे बंद करो..’ कंगना की टीम ने एक ट्वीट करते हुए वहां आंदोलन कर रहे लोगों को 100 रुपये प्रतिदिन की दिहाड़ी वाला मजदूर बताया था. बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
OOO KARAN JOHAR KE PALTU, JO DADI SAHEEN BAAG MEIN APNI CITIZENSHIP KELIYE PROTEST KAR RAHI THI WOHI BILKIS BANO DADI JI FARMERS KE MSP KE LIYE BHI PROTEST KARTI HUE DIKHI. MAHINDER KAUR JI KO TOH MAIN JANTI BHI NAHIN. KYA DRAMA CHALAYA HAI TUM LOGON NE? STOP THIS RIGHT NOW. HTTPS://T.CO/RKXRVKFXV1
— KANGANA RANAUT (@KANGANATEAM) DECEMBER 3, 2020
इसके बाद दिलजीत ने फिर से ट्वीट कर कंगना को दिमाग ठीक रखने को कहा. इस पर फिर से जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, ‘कौन उस औरत को पीछे से बोलने के लिए सपोर्ट कर रहा है. जब एमएसपी हटाया नहीं तो कैसे देंगे.
OYE DUMBO BAAT WAHI HAI JAB KISI KI CITIZENSHIP GAYI HE NAHIN TOH SAHEEN BAAG DADI NE KISKE KEHNE PE PROTESTS KIYE? JAB MSP HATAYA HE NAHIN TOH PHIR WAHI DADI KISKE BHEJNE PE FARMERS PROTESTS MEIN HISSA LE RAHI HAI? KAUN USKO PEECHE SE PROMPT KARTA HAI WHEN SHE SPEAKS ? HTTPS://T.CO/GZE2DYQVK3
— KANGANA RANAUT (@KANGANATEAM) DECEMBER 3, 2020
फिर से दिलजीत एक्शन में दिखे और कहा कि 100 रुपये देहाडी बात कैसे कही. दिलजीत ने कहा कि एक औरत होकर दूसरी औरत के लिए कहना सही नहीं. ये जरूरी नहीं कि हर बार कोई सही हो. इस पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ‘मेरा या तुम्हारा सही होना जरूरी नहीं बल्कि देश का सही होना जरूरी है’. दिलजीत पर आरोप लगाते हुए कंगना ने कहा कि तुम लोग किसानों को भडकाते हो, तुम सब लोग इसमें भागीदार हो, मैं इन आंदोलन से परेशान हूं.
MERA YA TUMHARA SAHI HONA ZAROORI NAHIN HAI, DESH KA SAHI HONA ZAROORI HAI, TUM LOG FARMERS KO BHATKA RAHE HO, PARESHAAN HOON MAIN INN PROTESTS SE AAYE DIN IN RIOTS SE ISS KHOON KHARABE SE, AUR TUM SAB BHAAGIDAAR HO ISMEIN… REMEMBER THAT … HTTPS://T.CO/SHHE4LYM43
— KANGANA RANAUT (@KANGANATEAM) DECEMBER 3, 2020
अपने आगे के ट्वीट में कंगना ने अपने चित परिचित अंदाज में इस आंदोलन को टुकडे टुकडे गैंग बताया. कंगना कह रही है कि ये गैंग मेरी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
SO TUKDE GANG REMEMBER YOU WILL HAVE TO KILL ME TO SUPPRESS MY VOICE, AND THEN I WILL SPEAK THROUGH EVERY INDIAN AND THAT’S PRECISELY MY DREAM, WHATEVER YOU DO INEVITABLY YOU WILL MAKE ME REALISE MY DREAM AND PURPOSE AND THAT’S WHY I RESPECT MY VILLAINS
— KANGANA RANAUT (@KANGANATEAM) DECEMBER 3, 2020