क्रिसमस पर कंगना ने दी बधाई तो माॅनी राॅय ने दिखाया ग्लैमर
- आज है क्रिसमस डे, कंगना रनौत और माॅनी राॅय ने दी देशवासियों को प्रभु ईशु के जन्मदिन की बधाई, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए घर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं ये खास दिन
NewsBreatheTeam. आज है क्रिसमस डे (Christmas Day) और सभी को संता का इंतजार है. खासतौर पर बच्चों को. सभी एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी लोग इस बार अपने घरों में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी क्रम में बाॅलीवुड क्वीन और मिस बेबाक कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर सभी को क्रिसमस की बधाई दी है.
कंगना फोटो में अपने भांजे को गोद में लिए क्रिसमस ट्री के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने बधाई के साथ साथ कुछ लोगों को नसीयत भी दे दी. इसके साथ ही क्रिसमस डे (Christmas 2020) पर एक्ट्रेस माॅनी राॅय ने अपने ग्लैमरस अंदाज से यूजर्स को सप्रराइज दे दिया.
पोप फ्रांसिस ने फिर लाइक की बिकनी वाली फोटो, मॉडल ने कहा “मैं तो चली स्वर्ग”
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी एक फोटो शेयर कर सभी को क्रिसमस विश किया है. कंगना रनौत इस फोटो में अपने भांजे को गोद में लिए क्रिसमस ट्री के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैरी क्रिसमस केवल उन लोगों के लिए जो सभी इंडियन त्योहारों का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं. सिर्फ उन लोगों के लिए जो हिंदू त्योहारों को लेकर सिलेक्टिव एक्टिविजम नही करते.’ कंगना रनौत के इस कैप्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020
मौनी रॉय ने भी सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसमें उनका लुक वाकई कमाल का लग रहा है. फोटो में मौनी रॉय क्रिसमस ट्री के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. सेलिब्रेशन से जुड़ी यह फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस मौनी रॉय ने क्रिसमस की बधाइयां भी दीं. उन्होंने लिखा- मैरी क्रिसमस आप सभी को, छुट्टियों की भी ढेर सारी शुभकामनाएं.
https://www.instagram.com/p/CJNXccDBjtV/?utm_source=ig_web_copy_link
इन तस्वीरों को लेकर फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले शेयर हुई इन फोटो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मौनी रॉय ने अपने स्टाइल से यूं सुर्खियां बटोरी हों. मौनी रॉय रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं.
https://www.instagram.com/p/CJNkVH6HDcW/?utm_source=ig_web_copy_link