67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में JSC ने 16 पदक जीते
जयपुर। जोबनेर के बबेरवालों की ढाणी स्थित जे.एस.सी स्कूल में 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय सरपंच ममता देवी कुमावत की अध्यक्षता तथा समाजसेवी गोपाल कुमावत, राजेंद्र नागा विद्यालय संघ के पदाधिकारियों भंवर निठारवाल, विजय कुमावत, नानुराम कुमावत, शेखर कुमावत, रमेश सुंडा, रतन कुमावत के विशिष्ट आथित्य तथा उपस्थित समस्त राजकीय शारीरिक शिक्षकगण तथा रेफरियो की उपस्थिति में विधिवत रूप से हुआ।
इस प्रतियोगिता में 43 विद्यालयों के 236 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें जे.एस.सी. स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक, 4 विद्यार्थियों ने रजत और 3 विद्यार्थियों ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व जोबनेर का नाम गौरवान्वित किया।
पदक विजेता मुस्कान शर्मा, मोहिता कुमावत खुशी कुमावत, अनुष्का कुमावत, मनीष कुमावत, देवांशु कुमावत, आदित्य कुमावत, श्रेयांश कुमावत, पूजा कुमावत (स्वर्ण) अपेक्षा कुमावत, लक्ष्यराज सिंह तँवर, मानवी कुमावत, प्रियांशु कुमावत (रजत), मोहित चौधरी, पुनीत कुमावत, हर्षिता कुमावत (कांस्य), कुसुम और संचित सिंह तंवर सभी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में संस्था अध्यक्ष बिरदीचंद कुमावत, निर्देशक महेश कुमावत, प्रधानाचार्या हेमलता शर्मा, संतोष कुमावत, रंजना मुखर्जी, रेणू कुमावत, मदनलाल कुमावत, राहुल गोस्वामी, राजकुमार कुमावत, राजेश दायमा, दिलीप अटकोलिया, सचिन पोरवाल ,भगवती जांगिड़, मनीष कुमावत ,संगीता कुमावत, ताराचंद कुमावत, मधु स्वामी,नवरतन पारीक, विमला कुमावत ,हर्षिता कुमावत ,शालू नागा, मेनका कुमावत ,ज्योति पारीक उपस्थित रहे।