66वी राज्य स्तरीय जुडो खेल प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए JSC स्पोर्ट्स एकडमी (जोबनेर) के बच्चे

Newsbreathe. जेएससी स्पोर्ट्स एकडमी (जोबनेर) के 7 बच्चे आज से शुरू हो रही 66वी राज्य स्तरीय जुडो खेल प्रतियोगिता में भाग ले रगे हैं। 13 नवंबर से श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर में आयोजित ये टूर्नामेंट 18 नवम्बर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में जेएससी स्पोर्ट्स एकडमी (जोबनेर) की 7 बालिकाएं और 2 बालकों का चयन हुआ है।

जानकारी देते हुए अकादमी के डायरेक्टर महेश कुमार कुमावत ने बताया कि अकादमी की किरण वर्मा, पायल कुमावत, खुशी कुमावत, मनिषा कुमावत, नीलम कुमावत, अर्पिता बागड़ी, प्रियांशी दीवान, मनोज कुमावत और आदित्य कुमावत ने जिला स्तर पर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय के लिए क्वालीफाई किया और रविवार को जयपुर की टीम के साथ राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। टीम के साथ जुडो नेशनल रेफरी अश्विनी कुमार शर्मा, बांवरी लाल योगी, संजय टांक, हर्ष यादव, प्रकाश जैन और टीम कोच हरीश सैनी, नेमीचंद बैरवा के नेतृत्व में जयपुर टीम को शुभकामनाएं देते हुए खिलाडियों के दल को रवाना किया।

इस मौके पर अकादमी के डायरेक्टर महेश कुमार कुमावत के साथ रामस्वरूप कुमावत, विजय कुमावत, गोपाल लाल, मनीष कुमावत, सुरेश खानडी, छोटेलाल बबेरवाल (भूतपूर्व सरपंच) ने सभी खिलाडियों को अच्छा खेल खेलते हुए पदक जीतने का आशीर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।