जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या, देश मे राष्ट्रीय शोक घोषित
– राष्ट्रपति कोविंद ने घटना को बताया मानवता के लिए त्रासदी, पीएम मोदी ने बताया अपना सबसे अच्छा दोस्त
Delhi. जापान के पूर्व पीएम शिंजो की आज हत्या हो गई है. उनको चुनावी सभा के दौरान दो गोलियां मारी दी गई थीं. संदिग्ध हत्यारे को मौके पर ही पकड़ लिया गया था. फिलहाल जापान में शोक की लहर है. वहीं बाकी दुनिया भी इस हमले के हैरान है. पीएम मोदी ने शिंजो आबे की हत्या पर दुख जताया है. इसके साथ ही ऐलान किया है कि कल भारत में राष्ट्रीय शोक रहेगा.
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमिओ ने शुक्रवार को पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के बाद कैबिनेट मंत्रियों और अन्य नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दे दिया. चुनाव प्रचार में शामिल होने गए किशिदा हमले के बाद अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ टोक्यो लौट आए. यहां उन्होंने करीब 20 मिनट तक राष्ट्रीय जन सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष निनोयू सातोशी, न्याय मंत्री फुरुकावा योशीहिसा और अन्य लोगों के साथ बैठक के बाद सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया.
पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या पूरी मानवता के लिए त्रासदी: राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जापान के पूर्व पीएम के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि शिंजो आबे अब नहीं रहे. वह एक महान राजनेता थे और उनकी मिलनसारिता के कारण ही उन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता था. वह एक हत्यारे की गोली का शिकार हुए, यह पूरी मानवता के लिए एक त्रासदी है. उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. पीएम ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया,” तोक्यो में अपने प्रिय मित्र शिंजो आबे के साथ मेरी सबसे हालिया मुलाकात की एक तस्वीर साझा कर रहा हूं. भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए वह हमेशा तत्पर थे. उन्होंने मुलाकात के समय ही जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था.