1.36 करोड़ रुपये कीमत का डोडा–पोस्त बरामद किया
जालोर जिले में थाना भाद्राजून पुलिस की मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
जयपुर/जालौर। जालौर जिले की भाद्राजून पुलिस की टीम ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर एक इसुजु गाड़ी से 907 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ गौरव अमरावत के सुपरविजन एवं थाना प्रभारी भाद्राजून जेठाराम, एसएचओ नोसरा गुमान सिंह एवं डीएसटी प्रभारी बलदेव राम मय टीम द्वारा भोरड़ा गांव में यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने एक बिना नंबर की इसुजु गाड़ी में रखे 45 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 907 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। मादक पदार्थ व गाड़ी को जब्त कर थाना भाद्राजून में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एसएचओ आहोर को सौंपा गया है। पुलिस की टीम अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे शामिल आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है।