जयपुर में दोनों बड़ी चोरियों का पर्दा फाश, एक में नौकर तो दूसरी में रैकी का हाथ

जयपुर। आटा व्यवसायी और टिम्बर कारोबारी के यहां अलग अलग हुई लूट की वारदातों का जयपुर पुलिस ने पर्दा फाश जार दिया है। आटा व्यवसायी के घर पर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घुसे लुटेरों को पुलिस ने दिल्ली और टिम्बर कारोबारी के ऑफिस में बंदूक की नोक पर 14 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस ने जयपुर के दौलतपुरा से पकड़ा। हालांकि कुछ अपराधियों की तलाश अभी जारी है। टिम्बर कारोबारी के यहां हुई लूट में वहीं के नोकर का हाथ निकला, जबकि अन्य की लूट की प्लानिंग दिल्ली में जीजा-साली ने मिलकर बनाई।

2 दिन पहले करणी विहार के टिम्बर व्यापारी विवेक अग्रवाल के यहां से दिन में 11:30 बजे कुछ लोग ऑफिस में घुसे नकाब पोशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर 14 लाख लूट लिए। यहां पुलिस ने नोकर ओम प्रकाश से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया।

शक से बचने के लिए ओम प्रकाश ने खुद को भी बंधवाया था। ओम प्रकाश के खाते में 5 लाख रुपये का ट्रांसफर होने पर वह शक के घेरे में आ गया। इस मामले में पुलिस ने ओम प्रकाश के साथ महेश, विजय और रवि को गिरफ्तार किया। लूट के तार हरियाणा से भी जुड़े हैं। पुलिश लूट में शामिल सीताराम और प्रेम उर्फ लाला की तलाश कर रही है।

सूरजपोल-गलता गेट लूट की प्लानिंग दिल्ली में हुई

2 सप्ताह पहले हुई सूरजपोल डकैती कांड में पुलिस ने महिला समेत 7 को गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना जोगेंद्र सहित जीतू, अजय, रंजीत, छोटू व सुभाष फरार चल रहे हैं। 60 लाख कैश और डेढ़ किलो गोल्ड की लूट लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर की थी। मामले में दिल्ली की जोगा गैंग का हाथ है। मामले में पुलिस ने दिल्ली के ज्योति नगर निवासी संजय पांचाल और उसकी साली निशा को भी पकड़ा है जिन्होंने ये पूरी वारदात रची।

मामले में इलेक्ट्रिशियन के पीछे रेकी का काम करने वाले का भी हाथ है। वारदात में जयपुर रामगंज निवासी मुजफ्फर अली और वसीम भी शामिल है। गिरोह का खुलासा करने वाले कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल कानाराम को गैलेंट्री प्रमोशन देने की घोषणा की गई है।