जयपुर महाखेल कबड्डी लीग का आयोजन, विस स्तर पर जाएंगे विजेता टीमें
Jaipur_Updates. JSC स्कूल एंड स्पोर्ट्स अकादमी जोबनेर में जयपुर महाखेल कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। यह आयोजन जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें से 4 टीमों का चयन आगामी विधानसभा स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रतियोगिता का उद्घघाटन मैच डेहरा टीम और आसलपुर के बीच खेला गया जिसमे (12- 25) से आसलपुर विजेता रही। अन्य मुकाबले ढींढा V/S बबेरवालो की ढाणी (25-33) बबेरवालो की ढाणी विजेता, जोरपुरा V/S बबेरवालो की ढाणी-2 (24-11) जोरपुरा विजेता और अंतिम मुक़ाबला बोबास V/S आसलपुर-1 (12-9) बोबास विजेता रही।
जोबनेर खेल मैदान (जयपुर) से विधानसभा स्तर के लिए चयनित टीमें बबेरवालों की ढाणी, जोरपुरा, आसलपुर व बोबास पंचायत रही। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए मुख्य रूप से करण कुमावत पवन चौधरी, मोहित शर्मा, कानाराम मीणा, मदनलाल कुमावत, कंचन कुमावत, सीताराम, ओम प्रकाश वर्मा, राहुल वर्मा, खेमाराम ने रेफरी व मेट प्रभारी के रूप में योगदान देकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया।
सभी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में झोटवाड़ा पश्चिम भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटे लाल कुमावत, ममता देवी (सरपंच बबेरवालो की ढाणी), सरला देवी कुमावत (सरपंच आसलपुर), छितर सिंह (भूतपूर्व सरपंच मुरलीपुरा), गोपाल कुमावत (व्यवस्थापक), संस्था अध्यक्ष बिरदी चंद कुमावत, प्रधानाध्यापक हेमलता शर्मा, रंजना मुखर्जी, अशोक जी, विजय कुमार कुमावत, मनीष कुमावत, निलेश कुमावत, आदित्य कुमावत, रानी कुमावत, दीपिका कुमावत, नितेश कुमावत व कोच व व्यवस्थापक महेश कुमावत ने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।