जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 5 से 14 मार्च तक, डांस, म्यूजिक, थिएटर, और आर्ट पर होंगे सेशन
News_Breathe. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF 2022) के 15वें एडिशन का आयोजन आमेर की होटल क्लाक्स आमेर में 5 से 14 मार्च तक किया जाएगा. इसमें डांस, म्यूजिक, थिएटर, और आर्ट से जुड़े कई सेशन होंगे. एक्ट्रेस जोहरा सेहगल की जिंदगी पर चर्चा होगी. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में भरतनाट्यम के लिए मशहूर सोहिनी रॉय चौधरी, प्रसिद्ध नृत्यांगना शेरॉन लोवेन के साथ संगीत और नृत्य आलोचक मंजरी सिन्हा नजर आएंगी.
फेमिनिस्ट, प्रकाशक और लेखिका रितु मेनन ने हरदिल अजीज़ ज़ोहरा सहगल के जीवन पर लिखी किताब के बारे में चर्चा करेंगी. (JLF 2022)
आर्टिस्ट और हिस्टोरियन, बी.एन. गोस्वामी आर्ट की वैरायटी और डीटेल्स के पहलुओं पर बात करेंगे. एक सेशन में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के को-डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल के साथ चर्चा में गोस्वामी अपनी किताब कन्वर्सेशन के माध्यम से इंडिया और साउथ एशिया की कला पर प्रकाश डालेंगे. (JLF 2022)