हैप्पी बर्थडे इशांत शर्मा: पहले मैच में जूते उधार लेकर खेलने उतरे थे
Newsbreathe. क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। यह लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है। यह सिर्फ एक खेल नहीं है, क्रिकेट एक इमोशन है। क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। खिलाड़ी अक्सर अपने जीवन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा करते रहते हैं।
ऐसे ही हैं भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा। वह अपनी घातक गेंदबाजी से पिछले काफी वक्त से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते आ रहे हैं। उन्हें टीम में’लंबू’ नाम से बुलाया जाता है। उनका क्रिकेट डेब्यू का किस्सा बेहद दिलचस्प है। दिल्ली के इस लंबे खिलाड़ी ने 2007 में 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
बांग्लादेश में उनकी पहली सीरीज के दौरान उनका किट बैग एयरलाइंस ने खो दिया था और उनके पास बीसीसीआई से मिली किट, जर्सी और पैंट ही बची थी। लेकिन उनके जूते वाला बैग खो गया था। उनके पास जूते नहीं थे, इसलिए वो बिना प्रैक्टिस किए सीधा मैच में उतरे थे। तब उनका पहला मैच खेलने के लिए उन्हें जहीर खान ने जूते दिए थे।