हैदराबाद के सनराइजर्स को KKR ने 10 रन से हराया, कांटे की रही टक्कर
NewsBreatheTeam. चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में कोलकता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हराकर आईपीएल 14 की विजयी शुरूआत की. रविवार को खेले गए कांटे की टक्कर वाले मैच में 188 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद सनराइजर्स 5 विकेट पर 177 रन ही बना पाई और कोलकता नाइटराइडर्स ने 10 रन से मैच अपने नाम कर लिया. (SRH vs KKR)
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए नितिश राणा ने 56 गेंदों पर 80 रन की पारी खेलकर बड़े स्कोर की नींव रखी. हालांकि शुभम गिल शुरूआती ओवरों में ही 15 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बन गए लेकिन राहुल त्रिपाठी (29 गेंदों पर 53 रन) ने नितिश राणा का बढ़िया साथ दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद टीम का मिडिल ओवर ताश के पत्तों की तरह ढह गया और आंद्रे रसेल (5), इयोन मोर्गन (2) और शाकिब हसन (3) सस्ते में चलते बने. अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक (9 गेंदों पर 22 रन) ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम को 6 विकेट पर 187 रन के स्कोर तक पहुंचाया. राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो—दो और भुवनेश्वर व टी.नटराजन ने एक—एक विकेट लिया. (KKR vs SRH)
188 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत सही नहीं रही और तीसरे ओवर तक दोनों ओपनर 10 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. रिधीमान साहा ने 7 और डेविड वॉर्नर ने तीन रन बनाए. उसके बाद क्रिज पर उतरे मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को संभाले रखा. जॉनी बेयरस्टो के 55 रन पर आउट होने के बाद मोहम्मद नबी (14) और विजय शंकर (11) सस्ते में पैवेलियन लौटे गए. मनीष पांडे (44 गेंदों में 61 रन) और अंत में आए अब्दुल समर (8 गेंदों पर 19 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
धोनी जीरो रन पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर छाए
जीत के लिए अंतिम ओवर में 22 रन की जरूरत थी लेकिन दोनों बल्लेबाज केवल 11 रन ही बना सके और टीम 5 विकेट पर 177 रन तक ही पहुंच सकी. दोनों बल्लेबाजी नाबाद लौटे. कोलकता की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और शाकिब हसन, पेट कमिंस व आंद्रे रसल ने एक-एक विकेट लिया. आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आपस में आमने सामने होंगे.