CSK बनी IPL2021 के विजेता, KKR बनी उपविजेता, धोनी का आखिरी IPL!

  • वेंकटेश अययर और शुभम गिल की पारियों पर फिरा पानी, शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा KKR का सपना, चौथी बार खिताब जीता CSK ने

NewsBreathe. IPL का 14 संस्करण एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा. कलकत्ता नाईट राइ​डर्स (KKR) और CSK के बीच शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में CSK ने KKR को 27 रन से हरा दिया. 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अययर और शुभम गिल ने KKR को शानदार शुरूआत दी लेकिन बीच में शार्दुल ठाकुर ने KKR के मध्यम क्रम के तीन विकेट झटकते हुए कमर तोड़ ​दी. इसके बाद KKR की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और चेन्नई ने चौथी बार IPL का खिताब अपने नाम किया.

चेन्नई इससे पहले धोनी की कप्तानी में ही 2010, 2011 और 2018 में भी ये IPL का खिताब जीत चुकी है. चेन्नई का ये 9वां फाइनल रहा है. सबसे ज्यादा मुंबई ने 5 बार खिताब जीता है. IPL2021 महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम सीज़न माना जा रहा है.

मैच में पहले खेलने उतरी CSK के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (35 रन) और डुपलेसिस (86 रन) ने तेज रर्रार शुरूआत दी. इसके बाद उतरे रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 रन और मोइन अली ने 20 गेंदों पर 37 रन ठोकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन तक पहुंचा दिया. सुनिल नरेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट झटका.

193 रन का पीछा करने उतरी KKR के लिए शुभम गिल (51 रन) और वेंकटेश अययर (50 रन) ने 10 ओवर में 88 रन बनाकर चेन्नई को चिंता में डाल दिया. 11वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लगातार गेंदों पर वेंकटेश और नितिश राणा को लगातार गेंदों पर पैवेलियन लौटा मैच CSK की झोली में डाल दिया. अगले ओवर में दीपक चाहर ने शुभम गिल को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. इसके बाद टीम नहीं संभल पाई. टीम के 6 खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए.

स्टार प्रो कबड्डी लीग-2 में रामेश्वरम पब्लिक स्कूल ने उठाई ट्रॉफी, जमकर चले खींच-पटक के दांव

सुनिल नरेन (2), इयान मोर्गन (4), दिनेश कार्तिक (9), शाकिब अल हसन (0), राहुल त्रिपाठी (2) पूरी तरह नाकाम रहे. अंतिम ओवरों में शुभम मावी (20) और लोकिन फेगुसन (18) ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम को 160 के पार पहुंचाया. CSK के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3, जोश हॉजिवुड व रविंद्र जड़ेजा ने 2-2 और दीपक चाहर व ब्रावो ने 1-1 विकेट झटका. ऋतुराज गायकवाड़ को ओरेंज कैप मिली. पर्पल कैप RCB के हर्षल पटेल के नाम रही.