अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर यूथ ने दिखाया अपने हुनर का जलवा
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 12 अगस्त को आयोजित हुए कार्यक्रम का थीम रहा ‘बैक द साइलेंस’. कार्यक्रम मोनिशा लालू, मनीष ढिल्लो और डबलूटिपी द्वारा प्रबंधित और आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जयपुर के युवाओं ने शायरी, भाषण, स्टैंड-अप कॉमेडी और कविता आदि श्रेणियां में उत्साह के साथ भाग लिया और अपने हुनर को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया.
यह कार्यक्रम वल्ड विजन, ऑल इंडिया वैलफेयर सोसाइटी और मीडिया पार्टनर सोलो टृवलर के सहयोग से आयोजित किया गया था. ऑल इंडिया वैलफेयर सोसाइटी युवा आधारित संगठन है और वल्ड विजन बाल यौन हिंसा पर काम कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीतू जैन और रोहित जैन रहे. रीतू जैन एक एक यूथ और अकाऊंटेबल एडवोकेट है. वहीं रोहित जैन मोटिवेशनल स्पीकर रहे.