अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस: लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का दिन
NHRO की झोटवाडा इकाई ने भी मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.अनिल छीपा ने दी सभी टीम मेंबर्स को इस खास दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं
NewsBreatheTeam. आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) है. मानवाधिकार दिवस प्रत्येक साल 10 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता. है ’मानव अधिकार दिlLppppवस लोगों कोllllllllllll उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए उद्देश्य से मनाया जाता है. साल 1948 को पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसंबर को प्रत्येक साल बनाने की घोषणा की गई. इसी तरह भारत में मानव अधिकार कानून 28 सितंबर, 1993 में लाया गया जिसके बाद 12 अक्टूबर, 1993 को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना की गई. मानव अधिकार आयोग राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक के कार्य क्षेत्र में भी कार्य करता है.
भारत में भी मनुष्य के अधिकारों की रक्षा करने के लिए 10 जुलाई, 2017 को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) की स्थापना संस्थापक जितेंद्र कुमार द्वारा की गई जो आज लगभग 17 राज्यों में यह संगठन मानव सेवा करते हुए उनके अधिकारों की रक्षा कर रहा है. इसी कडी में NHRO की झोटवाडा (जयपुर) इकाई ने रॉयल सिटी कार्यालय में इस दिवस को धूमधाम से मनाया. संस्था के झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी ने इकाई के पूर्व में किये गए कार्यों को लेकर सभी से वार्तालाप की, साथ ही आगे की रणनीति के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.
संस्था की उपाध्यक्ष निशा कपूर ने भी मूलभूत आवश्कताओं एवं उनसे जुड़े अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता अपनी बात रखी. वहीं सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया ने भारत सहित अन्य दूसरे देशों में भी हर किसी के लिए अपने अधिकारों के महत्व और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवसके इतिहास और महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर इकाई के उपाध्यक्षक नरेंद्र सिंह हाडा, महेश कुमावत वित्त, विजय कुमावत न्याय, रिंकू कुमावत राजनीति, संयुक्त वित्त सचिव जितेश राठौड़, कोषाध्यक्षक महावीर सिंह राठौर, क्षेत्र प्रभारी मालीराम प्रजापत, कार्यालय प्रमुख . विवेक, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य पदम् सिंह शेखावत और भारती. मुकेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
किसानों का जबरदस्त वार, चुपचाप मान जाए सरकार नहीं तो होगी तकरार
बात करें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की, मनुष्य को जन्म से ही उसको उसके अधिकार मिलते हैं लेकिन आज समाज में जाति, धर्म, संस्कृति, ऊंच-नीच और गरीबी के नाम पर मनुष्य के अधिकारों का हनन हो रहा है. इन सभी अधिकारों के हनन को रोकने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के साथ-साथ भारत में कई ऐसे संगठन कार्यरत हैं जो मनुष्य के हनन की रक्षा करके उनको उनके अधिकार दिलाने की कोशिश करता है.
इसी कडी में भारत में देशवासियों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए 10 जुलाई, 2017 को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की स्थापना संस्थापक जितेंद्र कुमार द्वारा की गई जो आज लगभग 17 राज्यों में यह संगठन मानव सेवा करते हुए उनके अधिकारों की रक्षा कर रहा है. संगठन की राष्ट्रीय कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छीपा, राष्ट्रीय महासचिव संकरी बाला, राष्ट्रीय सचिव रश्मि अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, राष्ट्रीय निदेशक सांस्कृतिक सपना गंगाधारण, राष्ट्रीय निदेशक सामाजिक शमशाद भाटी, राष्ट्रीय निदेशक राजनीतिक सीमा शर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक प्रज्ञा श्रीवास्तव अपने तन-मन-धन से मानव के अधिकारों की रक्षा करने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
जिन राज्यों में संगठन की कमेटी कार्य कर रही है, उन राज्यों के भी प्रदेशाध्यक्ष के साथ उनकी सेवाभावी टीम अपनी संपूर्ण निष्ठा के साथ मानव सेवा करके उनके अधिकारों की रक्षा दिला करके अपना फर्ज निभा रहे हैं. इस खास अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.अनिल छीपा ने टीम के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई प्रेषित की है.