IND VS AUS 4th Test: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पीएम मोदी हुए भावुक तो सुंदर पिचाई ने दी बधाई
- यंगिस्तान टीम इंडिया ने 32 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा, पंत बने जीत के हीरो, लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की सबसे बड़ी जीत, सचिन, कोहली सहित अन्य ने भी दी बधाई
NewsBreatheTeam. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले गए चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। गाबा में टीम इंडिया की ये पहली जीत है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया के गाबा में 32 साल से ना हारने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साथ ही साथ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। ये ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारत की लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है।
ऋषभ पंत एक बार फिर संकट मोचन बने। भारत की इस जीत के बाद तमाम लोग टीम इंडिया को बधाई देने में जुट गए हैं। टीम इंडिया की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहाँ बेहद भावुक नजर आए, वहीं गूगल के हेड सुंदर पिचाई ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर की।
विराट कोहली, बुमराह, अश्विन और जडेजा सहित कई स्टार और बड़े खिलाड़ियों बिना खेल रही टीम इंडिया ने आज के मैच में जीत के ऐसे झंडे गाड़े की कंगारू टीम को दिन में तारे नजर आने लगे। ऋषभ पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेली और मैच विनर बने।
पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने 91 रन बनाये। पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ दे मैच चुना गया.
रिषभ पंत (89*) और शुभमन गिल (91) की उम्दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने मंगलवार को ब्रिस्बेन टेस्ट के पाचवें व अंतिम दिन 328 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत ने 97 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पंत के साथ नवदीप सैनी नाबाद रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी 369 रन पर ऑलआउट हुई।
जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 336 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली। इसके बाद स्टीव स्मिथ (55) की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने आखिरी दिन लक्ष्य एक ओवर रहते हासिल कर इतिहास रच दिया।
क्रिकेट की दीवार ‘राहुल द्रविड’ स्पेशल: शोएब अख्तर भी डरते थे गेंद डालने में
अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने पास बरकरार रखी। यह तीसरा मौका रहा जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 33 रन की बढ़त बनाई और इसके बाद वह टेस्ट हार गया। इससे पहले 2003 एडिलेड और 1979 में हुआ था।
मैच विनर साबित हुए पंत
ऋषभ पंत और पुजारा (56) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके टीम इंडिरूा को मैच में बनाए रखा। कमिंस ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद कमिंस ने मयंक अग्रवाल (9) को वेड के हाथों झिलवाकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। मगर ऋषभ पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मुकाबला भारत के पक्ष में मोड़ दिया। वॉशिंगटन सुंदर (23) ने पंत के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया। जब टीम इंडिया जीत से 10 रन दूर थी तब लियोन की गेंद पर सुंदर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए और बोल्ड हो गए।
इसके बाद शार्दुल ठाकुर (2) को हेजलवुड ने नाथन लियोन के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर पंत ने मैच विजयी चौका जमाकर भारत की सीरीज जीत पर मुहर लगा दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार विकेट झटके। नाथन लियोन को दो विकेट मिले। जोश हेजलवुड के खाते में एक विकेट आया।
टीम इंडिया की इस जीत पर देशभर से बधाई का सिलसिला आने लगा और हर कोई टीम के इस प्रदर्शन पर गदगद हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी भी इस मामले में पीछे नहीं रहे और पंत के बल्ले से विजयी चौका निकलते ही उन्होंने टीम को इस यादगार जीत के लिए बधाई दी. सिर्फ मोदी ही नहीं, गूगल जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ भी इस खुशी में शामिल हुए. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने टीम इंडिया की इस जीत पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने भी टीम को बधाई दी। bcci ने टीम को 5 करोड़ रुपए बतौर बोनस देने की घोषणा की है।