ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत, भुवी की किस्मत से नहीं हट रहा 19वे ओवर का शनि

बेकार गई हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ पारी, 3 कैच छोड़ना महंगा पड़ा टीम इंडिया को

Newsbreathe_news. 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर इंडियन टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 बॉल शेष रहते हासिल कर लिया। पिछले 25 मैच में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर ये 10वीं जीत रही। भारत ने 14 मैच जीते हैं जबकि एक का परिणाम नहीं निकला।

मोहाली के मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने पहले दो विकेट 35 रन पर ही खो दिए। रोहित शर्मा 11 रन और विराट कोहली 2 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद केएल राहुल (55) और सूर्य कुमार (46) ने स्कोर 100 के पर पहुचाया। इन दोनों के 126 रन पर आउट होने के बाद अक्षर पटेल (6) और दिनेश कार्तिक (6) भी कुछ खास नहीं कर पाए। इधर हार्दिक पांड्या ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पारी खेली। हर्षल पटेल 7 रन बनाकर नाबाद रहे। नाथन इल्स ने 3, जोन्स हेजलवुड ने 2 और केमरॉन ग्रीन ने 1 विकेट लिए।

209 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन 5वे ओवर में अक्षर पटेल ने एरोन फिंच (22) को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद केमरॉन ग्रीन (61) और स्टीव स्मिथ (35) ने टीम को 122 तक पहुँचाया। इसके बाद उमेश यादव ने एक ही ओवर में ग्रेन मैक्सवेल (1) और स्मिथ को एक ही ओवर में आउट कर टीम को फिर से मुकाबले में खड़ा किया। लेकिन मेतुज वाड़े ने 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई। भुवनेश्वर कुमार के 19वे ओवर में चढ़ रहा शनि इस मैच में भी बरकरार रहा। अंतिम 2 ओवर में 22 रन बनाने थे और भुवनेश्वर ने 19वे ओवर में 16 रन पिटवा दिये। इससे पहले एशिया कप में भी भुवी ने अपने 19वे ओवर में क्रमशः 19, 16, 14 रन पिटवाये थे।

युजवेंद्र चहल को भी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने जमकर पीटा और उनके 3.2 ओवर में ही 52 रन पड़ गए। हालांकि आखरी ओवर में उन्हें 1 विकेट मिला। उमेश यादव और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। चोट के बाद वापसी कर रहे हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या भी महंगे साबित हुए। सीरीज का अगला मैच 23 सितम्बर को खेला जाएगा।