India vs Newzealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैक्लीन पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के बाद भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (64) के अर्धशतक से सभी विकेट गंवाकर भारत को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। मो.शमी ने 3, कुलदीप यादव ने 4, युजवेंद्र चहल ने दो और केदार जाधव ने एक विकेट लिया। कम रोशनी के कारण खेल के बीच में रुकने से भारत को 49 ओवरों में 156 रनों का पुनर्निधारित लक्ष्य मिला जिसे भारतीय टीम ने शिखर धवन (नाबाद 75) की शानदार पारी की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 45 रनों का योगदान दिया। अंबाती रायडू 13 रन पर नाबाद रहे। फग्युर्सन और ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला। मो.शमी मैच आॅफ द मैच बने।
रिकॉर्ड आॅफ द मैच
- 43 साल और 43 मेच में पहली बार टीम इंडिया के स्पिनर्स को न्यूजीलैंड में खेले किसी वनडे में 7 विकेट मिले।
- नाबाद 75 रन बनाकर शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन का आंकड़ा पार किया। उनके 5065 रन हो गए हैं।
- मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने 56वें मैच में यह उपलब्धि पूरी की। इसके साथ ही शमी वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके 102 विकेट हो गए हैं। इससे पहले, इरफान पठान ने 59 मेच में यह कारनामा किया था।
- मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। न्यूजीलैंड में यह किसी भारतीय स्पिनर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले, अनिल कुंबले ने 1994 में 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
- भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 10 में शामिल हुए। उन्होंने ब्राहन लारा को पीछे छोड़ा। कोहली ने 220 मैचों में 60 की औसत से 10430 रन बनाए हैं। उनके नाम 39 शतक और 48 फिफ्टी हैं।