काम न आया रोहित का सैंकड़ा, आॅस्ट्रेलिया 34 रन से जीता
सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का सैंकड़ा और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी भी टीम को जीत के पार न पहुंचा सकी। नतीजा …. भारत को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। आॅस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 288 रन बनाए। भुवनेष्वर व कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में शिखर धवन बिना खाता खोले बेहरेनड्राॅफ की गेंद पर चलते बने। तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली केवल 3 रन बनाकर रिचड्र्सन का शिकार बने। इसी ओवर में रायुडू भी बिना कोई रन बनाए पेवेलियन की ओर लौट गए और टीम का स्कोर चार रन पर 3 विकेट हो गया। बाद में धोनी और रोहित ने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम को 140 के पार ले गए। धोनी ने धीमी पारी खेलते हुए 96 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्हें बेहरेनड्राॅफ ने एलबीड्ब्ल्यू आउट किया। इससे पहले उन्होंने वनडे में 10 हजार का आंकड़ा पूर किया। बाद में रोहित ने दिनेश कार्तिक और जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन दिला न सके। इस दौरान रोहित ने अपने करियर का 22वां शतक लगा पूर्व कप्तान सौरभ गांगूली की बराबरी की। बाद में भुवनेष्वर कुमार ने कुछ अच्छे शाॅट लगाए लेकिन टीम को जीत न दिला पाए और पूरी टीम 9 विकेट पर 254 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ आॅस्ट्रेलिया ने अपने 1000 जीत का आंकड़ा पूरा किया। टीम इंडिया 1597 मैंचों में 711 जीतों के साथ तीसरे पायदान पर है। इस जीत के साथ आॅस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का अगला मैच 15 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा।