चहल की फिरकी के बाद धोनी का बल्ला गरजा, कंगारूओं को 7 विकेट से धोया
आॅस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 7 विकेट से हरा सीरीज अपने नाम कर ली। युजवेंद्र चहल की फिरकी के आगे आज कंगारू पूरी तरह ढेर हो गए। उसके बाद महेन्द्र सिंह का बल्ला भी जमकर बोला और 3 वनडे मैचों की सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन शुरूआती ओवरों में ही भुवनेष्वर कुमार ने टीम को 2 झटके दे दिए। उसके बाद शुरू हुआ युजवेंद्र की चहल-पहल की घातक गेंदबाजी का कहर और चहल के झटकों के बाद टीम आखिरी तक संभल नहीं पाई और पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई। कंगारू टीम के लिए पेटर हैंड्सकाॅम ने 58, शाॅन मार्ष ने 39 और उसमान ख्वाजा ने 34 रन बनाए।युजवेंद्र चहल ने 42 रन पर 6 विकेट लिए। भुवनेष्वर और समी ने दो-दो विकेट झटके। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही और दोनों ओपनर रोहित शर्मा एवं षिखर धवन सस्ते में पैवेलियन लौट गए। बाद में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। विराट ने 46 रन बनाए। 5वें नंबर पर आए केधार जाधव ने धोनी के साथ मिलकर टीम को 49वें ओवर में जीत दिला दी। टीम इंुडिया ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जाधव ने नाबाद 57 और धोनी ने नाबाद 87 रन बनाए। धोनी मैच आॅफ द टूर्नामेंट और चहल को मैन आॅफ द मैच बने।