रेलवे बोर्ड ने निकाली 1.30 लाख भर्तियां, आवेदन 28 से शुरू

रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल ने भारतीय रेल की विभिन्न जोनल रेलवे एवं उत्पादन इकाईयों में करीब 1.30 लाख पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों को 4 परीक्षा समूहों में बांटा गया है। एनटीपीसी के तहत 30 हजार और लेवल-1 के तहत करीब एक लाख भर्तियां हैं। आॅनलाइन आवेदन 28 फरवरी से शुरू होंगे। परीक्षा शुल्क जनरल केटेगिरी के लिए 500 रुपए और एससी/एसटी/भू​तपूर्व सैनिक/पीड्ब्ल्यूबीडी/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/आर्थिक रुप से पिछड़ी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है। बैंक शुल्क अलग से होगा। आयु, शैक्षणिक योग्यता, वेतन भत्ते और परीक्षा प्रणालियों से संबंधित अन्य सूचनाएं रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर अपलोड करा दी गई हैं।

1. नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगिरी (एनटीसीपी): जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेंस क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर।
आवेदन तिथि: 28.02.2019

2. पैरा मेडिकल स्टाफ: स्टाफ नर्स, हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर, फॉर्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट, लैब सुपरिटेंडेंट।
आवेदन तिथि: 04.03.2019

3. लिपिक वर्गीय एवं अन्य एकल पद: स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर—हिन्दी।
आवेदन तिथि: 08.03.2019

4. लेवल-1 पोस्ट: ट्रैंक मेंटेनर ग्रेड IV, विभिन्न तकनीकी विभाग (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मेकेनिकल एवं एस एंड टी विभाग) में हेल्पर/सहायक एवं अन्य विभागों में सहायक प्वाइंटसमेन और लेवल-1 पद।
आवे​दन तिथि: 12.03.2019

Add a Comment