India vs sri lanka: टी-20 में टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत

  • दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस-संजू-जड़ेजा चमके, रोहित-ईशान फ्लॉप

NewsBreathe. धर्मशाला में शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 (India vs sri lanka) में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब तीसरा टी-20 महज औपचारिक रह गया है. जीत के लिए 184 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर तीन ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह टी-20 में टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत रही. साथ ही साथ घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं विजयी सीरीज रही. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती है.

मैच में श्रेयस अययर ने लगातार दूसरी बार 50 रन का आकड़ा पार किया और नाबाद 74 रन (44 गेंद) बनाए. संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बाद में क्रीज पर उतरे रविद्र जड़ेजा ने भी जमकर हाथ खोले और महज 18 गेंदों पर नाबाद 45 रन ठोक दिए. भारत ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. (India vs sri lanka)

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में दुष्मंता चमीरा ने कप्तान रोहित शर्मा (1) को बोल्ड कर दिया. पिछले मैच के हीरो ईशान किशन 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर आउट हुए. तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 84 रन जोड़कर पारी को संभाला. (India vs sri lanka)

इससे पहले श्रीलंका (India vs sri lanka) ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 183/5 का स्कोर बनाया. ओपनर पाथुम निसंका (75) टॉप स्कोरर रहे, जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 47 रन की नाबाद पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया.