कोहली को विराट बिग्रेड का जन्मदिन का तौहफा, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

  • केवल 6.3 ओवर में हासिल किया जीत का लक्ष्य, लगातार दूसरी जीत दर्ज की भारत ने, अंतिम लीग मैच नामीबिया के साथ 8 को

News_Breathe. आज भारतीय कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन है. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने कप्तान को जीत का तौहफा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 37वें मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड (India vs Scotland) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है. भारत ने यह मुकाबला सिर्फ 39 गेंदों में जीता जो टी20 इतिहास में उसकी गेंदों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. स्कॉटलैंड ने भारत (IND vs SCO) के सामने सिर्फ 86 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 6.3 ओवर में हासिल कर लिया.

इससे पहले मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर ढेर कर दिया. जडेजा मैच आफ द मैच बने. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल (63 विकेट) को पछाड़कर जसप्रीत बुमराह इस फॉर्मेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही स्पैल में खतरनाक गेंदबाजी करके स्कॉटलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी.

सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसी (19 गेंद में 24 रन) ने बुमराह को स्क्वेयर लेग पर छक्का और वरुण चक्रवर्ती को चौका लगातार हाथ खोलने के संकेत दिए. स्कॉटिश कप्तान काइल कोएत्जर (1) को बुमराह ने पहले यार्कर डाली और फिर धीमी गेंद पर बोल्ड किया. मोहम्मद शमी ने मुंसी को पवेलियन भेजा. शमी और जडेजा ने 15-15 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये. जडेजा ने मैथ्यू क्रॉस (2 ), रिची बेरिंगटन (0) और माइकल लीस्क (21) को आउट किया. जसप्रीत बुमराह को 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन देकर एक विकेट लिया. वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला.

नेट रनरेट बढ़िया करने के लिए भारतीय टीम को 43 गेंदों में मैच को फिनिश करना था. केवल 86 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 19 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वे टी20 विश्वकप में सबसे तेज पचास बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 16 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 30 रन बनाए. दोनों के विकेट पांच ओवर के बाद में गिरे.

न्यूजीलेंड से हार के बाद क्यों ट्रेंड हो रहा है #BANIPL

भारत ने 86 रनों का लक्ष्य महज 6.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम जहां अब 4 में से 2 मुकाबला जीतकर ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं स्कॉटलैंड अपने चारों मुकाबले हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. इसी के साथ ग्रुप-2 में भारत का नेट रनरेट सबसे अच्छा (+1.619) हो गया है.

भारत को सेमीफाइनल में अगर पहुंचना है तो अब नामीबिया के खिलाफ अच्छे अंतर से जीतना होगा, साथ ही न्यूजीलैंड को भी एक मैच हारना होगा. अब अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. इस ग्रुप से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर चुकी है.