India vs Australia 1st T20: वनडे का बदला टी-20 में किया बराबर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से दी पटखनी
- टी.नटराजन ने डेब्यू मैच में लिए तीन विकेट, जडेजा ने खेली धमाकेदार पारी तो चहल की चहल-पहल कंगारुओं पर पड़ गई भारी, सीरीज़ में 1-0 से बढ़त
NewsBreatheTeam. ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से वनडे सीरीज़ गंवा चुकी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में बता दिया कि आखिर वो क्यों नंबर वन है. पहला टी-20 मैच 11 रन से जीत विराट बिग्रेड ने वनडे सीरीज़ का बदला ले लिया. कैनबरा के मनुका ओवल में शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन आरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट मिला. रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 11 रन से मुकाबला हार गई.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और फिंच और डार्सी शॉर्ट ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी मगर उसके बाद युजवेंद्र चहल ने आकर कंगारुओं का सारा खेल बिगाड़ दिया. चहल और टी-20 डेब्यू कर रहे टी.नजराजन ने तीन-तीन विकेट लिए. दीपक चाहर को एक विकेट मिला.
पांड्या-जडेजा ने बचाई टीम इंडिया की लाज, आस्ट्रेलिया को 13 रनों से दी मात
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी की सधी हुई मगर धीमी शुरुआत की. टीम का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 70 रन था. इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए लेकिन केएल राहुल ने 51 रन और रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर 44 रन की तेज रर्रार पारी खेल टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए. मोइसिस ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और जंपा ने एक विकेट लिया.
162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम को शानदार शुरुआत दी. एरोन फिंच ने 35, शोर्ट ने 34 और मोइसिस ने 30 रन का योगदान दिया. एक टाइम पर ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन युजवेंद्र चहल और अपने दूसरे स्पैल में नटराजन ने आकर सारा गेम पलट दिया और भारत की झोली में जीत डाल दी. भारत ने 11 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है.