भारत के धुरंधरों ने किया श्रीलंका फतह, पहले वनडे में दी करारी शिकस्त
- डेब्यू मैच में ईशान किशन का पचासा, सूर्यकुमार ने बनाए 31 रन, पृथ्वी शॉ की तुफानी पारी, नाबाद 86 रन बनाकर विशेष क्लब में शामिल हुए कप्तान धवन
NewsBreatheSports. भारत की युवा बिग्रेड ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से की है. रविवार को खेले गए पहले वनडे में धवन के धुरंदरों ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की बदौलत उसने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए. जवाब में भारत ने 263 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे शिखर धवन (86) और अपना पहला वनडे खेल रहे सूर्यकुमार यादव (31) रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की श्रीलंका पर ये लगातार 9वीं जीत है. भारत ने इसके साथ ही तीन दिवसीय मैचों की सीरीजत्र में 1-0 की बढ़त ले ली है.
वनडे में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने शानदार 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को तेज शुरुआत की दी और 10 ओवर में ही 91 रन ठोक दिए. शॉ ने 23 ओवर में 24 गेंद पर 43, इशान किशन ने 42 गेंद पर 59 और मनीष पांडे ने 40 गेंद पर 26 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सल्वा ने दो और लक्षन ने एक विकेट झटका.
शिखर धवन ने बतौर कप्तान अपना पहला पचासा बनाया है. इसके साथ ही वह रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, अजय जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी के विशेष क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले मैच में पचासा जड़ा है. ओवरआल उनकी ये 33वीं फिफ्टी है.
जो काम मैं अपने पूरे करियर में नहीं कर पाया, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया- वीरेंद्र सहवाग
इधर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के विकेट नियमित अंतराल में गिरते गए और पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बना सकी. श्रीलंका की ओर से चामिका करूणारत्ने ने सबसे अधिक नाबाद 43 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने दो-दो जबकि हार्दिक और कुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाया.