फिर गरजे विराट, सूर्या ने दिया साथ, नीदरलैंड की नहीं पड़ी पार
भारतीय टीम का अनुभव पड़ा भारी, स्टीक गेंदबाजी के सामने संभलकर खेले भारतीय बल्लेबाज, गेंदबाजों ने दिखाया दम
Newsbreathe. आॅस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में नीदरलैंड जैसी फिस्ड्डी टीम के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला फिर से जमकर बोला। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ताबड़तोड़ नाबाद 85 रन जड़ने के बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा, सूर्याकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी फिफ्टी जमाई। इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से करारी शिख्स्त दी।
ग्रुप बी में भारत और नीदरलैंड का पहली बार आमना सामना हुआ। हालांकि विपक्षी टीम की गेंदबाजी शानदार रही लेकिन भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अनुभव उनपर भारी पड़ा। टॉप जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित का आसान कैच टपकाना भी विपक्षी टीम को भारी पड़ा। रोहित ने 53 रन बनाए।
इसके बाद क्रिज पर आए सूर्याकुमार ने आते ही अक्रामक रूख अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दूसरे छोर पर विराट ने संयम से खेलते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। एक समय टीम का स्कोर 12 ओवर में 84/2 था। दोनों ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जोड़ते हुए टीम को 179 पर पहुंचाया। विराट कोहली 62 और सूर्या 51 रन बनाकर नाबाद लौटे। नीदरलैंड की ओर से फ्रेड और पॉल वन ने एक-एक विकेट लिया।
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही नकेल कस दी। पहला विकेट भुवेश्वर ने तीसरे ओवर में विक्रम सिंह को आउट कर लिया। उन्होंने 1 रन बनाया। अक्षर पटेल ने 20 रन के स्कोर पर बल्लेबाज को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। भुवी ने तीन ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने दो ओवर मैडन डाले। इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते गए और टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। टिम प्रिंगल बेस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 20 रन बनाए। शारिज अहमद 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल व रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया।