एशिया कप के टॉप 4 में पहुँचा भारत, हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया

भारत ने दूसरे लीग मैच में हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराकर एशिया कप के टॉप 4 में प्रवेश कर लिया है। भारत के 192 रन के जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार, रविन्द्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को एक एक विकेट मिला।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदो पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। विराट कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद अर्ध शतक जमाया। विराट ने 44 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए।ओपनर केएल राहुल ने 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रनों का योगदान दिया। रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

एशिया कप के पहले लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्षय हासिल कर लिया। अफगानिस्तान टॉप 4 में पहले ही पहुँच चुकी है।