भारत ने किया हिसाब बराबर, चौथे टी20 में इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

  • सीरीज में भारत की जबरदस्त वापसी, 2-2 से बराबरी पर, शार्दुल ने झटके तीन विकेट तो जोफ्रा ने मचाया कहर, पिछले मैच के हीरो कोहली-बटलर बने जीरो

NewsBreatheTeam. अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. ‘करो या मरो’ मैच में टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या और चाहर ने 2-2 विकेट झटके.

पहले बल्लेबाजी करने उतरे रो​हित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को सधी शुरुआत दी लेकिन रोहित 12 और राहुल 14 रन पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए. पिछले मैच के हीरो विराट कोहली केवल एक रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार राशिद के शिकार बने. ऋषभ पंच ने 30 और हार्दिक पांडया ने 11 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलते हुए एक छोर संभाले रखा. श्रेयस अययर ने 18 गेंदों पर 37 रन बनाकर अंतिम ओवरों में जमकर रन बटोरे. शार्दुल ठाकुर ने 10 और सुंदर ने 4 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जाफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 4 विकेट झटके. राशिद, मार्क वुड, बेन स्टोक्स और सेम करण को एक एक विकेट मिला.

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने जोस बटलर के रूप में पहला विकेट खोया. बटलर ने 9 रन बनाए. डेविड मलर 14 और जॉनी बेयस्टो 25 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर जेसन रॉय ने धुंआदार बल्लेबाजी जारी रखी और 27 गेंदों पर 40 रन बनाए. इयोन मोर्गन (4), सेम करण (3), जॉर्डन (12) और राशिद (0) के जल्दी जल्दी विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई. बेन स्टोक्स (46) और जोफ्रा आर्चर (18) ने लंबे लंबे हिट लगाकर जीत के करीब पहुंचाया लेकिन दहलीज तक नहीं पहुंचा सके और इंग्लिश टीम 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी और भारत ने 8 रन से मैच जीत सीरीज में वापसी की.

युवराज सिंह ने फिर ठोके एक ओवर में चार छक्के, टीम फाइनल में

भारत की ओर से हार्दिक पांडया ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर को तीन, राहुल चाहर को दो और भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.

Add a Comment