एशिया कप से भारत की ‘विराट’ विदाई, भुवनेश्वर ने पंजा मारा
Newsbreathe_news. एशिया कप का टॉप 4 का आखिरी लीग मैच भारत ने 101 रनों के अंतर से जीत लिया। इस मैच में जैसी उम्मीद थी, भारत ने बिल्कुल वैसा ही एकतरफा खेल दिखाया। भारत के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया और 120 ओवर में 2 विकेट पर 222 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। ओपन करने उतरे विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने भी फिफ्टी जमाई। राहुल ने 62 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े।
सूर्य कुमार 6 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिषभ पंत 18 रन पर नाबाद लौटे। जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। दोनों ही टीम एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
मैच का वन एंड अट्रैक्शन – विराट कोहली
मैच का सेंटर पॉइंट केवल विराट कोहली रहे। विराट के बैट से 3 साल बाद कोई शतक आया। विराट ने आखिरी बार 23 नवंबर, 2019 को टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था। विराट का ये 71वां शतक ह और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग के साथ कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नम्बर पर आ गए हैं। 100 इंटरनेशनल शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर हैं। कोहली इस एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
भुवनेश्वर का अफगानिस्तान पर पंजा
भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवरों में ही 5 विकेट लेकर आधी टीम को 7 ओवर के भीतर पेवेलियन में भेज दिया। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और अश्विन को 1-1 विकेट मिला।