IndvsAus- कोहली-सूर्या की विराट पारी की बदौलत भारत सीरीज जीता

Newsbreathe_news. विराट कोहली की 48 गेंदों पर 63 रन और सूर्य कुमार यादव (36 गेंदों पर 69 रन) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। 187 रन का पीछा करते हुए भारत ने 1 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। भारत ने भारत की सरजमीं पीकर लगातार 10वी सीरीज अपने नाम की है। भारत ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 7 साल बाद टी20 सीरीज में हराया है। इससे पहले भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 2013 में हराया था। अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराते हुए सीरीज अपने नाम की है।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट पर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 और भुवनेश्वर, युजवेंद्र व हर्षल ने 1-1 विकेट लिया। बुमराह, हार्दिक और भुवनेश्वर इस मैच में खासे महंगे साबित हुए।

जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित की पारी भी ज्यादा देर नहीं चली और कप्तान 17 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। तीसरे विकेट के लिए विराट और सूर्या ने 62 गेंदों पर 104 रन जोड़े। सूर्या ने करियर की 7वी टी20 फिफ्टी लगाई। सूर्या के आउट होने के बाद विराट ने फिर गियर बदला और 50 रन पूरे किए।

अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और विराट ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर जीत की नींव रख दी लेकिन अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए। इसके बाद एक गेंद रहते हार्दिक पांड्या ने गेंद को बाउंडरी के पर पहुचाकर टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल सिमंस ने 2 और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया।