AUSvIND 2nd T20: विराट बिग्रेड ने रचा इतिहास, 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
- वनडे श्रृंखला का भारत ने T20 में लिया बदला, लगातार 9 टी20 मैचों में अजेय रही है भारतीय टीम, 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज़ अपने नाम की
NewsBreatheTeam. सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने मेजबान को 6 विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. भारत अब दो मैच जीत चुका है और 8 दिसम्बर को होने वाला मैच महज औपचारिकता है. भारत ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 11 रन से जीता था. दूसरे टी20 मैच में प्लेयर आॅफ द मैच हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों पर नाबाद ताबडतोड़ 42 रन की पारी खेली. भारत ने 195 रन के लख्य को 19.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर सीरीज़ अपने नाम की. भारत की टी20 में ये लगातार 9वीं जीत है.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा. आस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच की जगह टीम की बागडोर संभाल रहे मैथ्यू वेड ने 58 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 46 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए टी. नटराजन ने दो विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (52) और केएल राहुल (30) ने सधी हुई शुरुआत दी. ओपनर केएल राहुल ओर शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली ने 40 रनों का योगदान दिया. अंत मैं हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत दिलाई. भारत ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, मिशेल स्वेप्सन और एडम ज़म्पा को एक-एक सफलता मिली.