संशय के घेरे में ‘राधे: यूअर मोस्ट वांटेड भाई’, सम्भावना अगली ईद या फिर ओटीटी प्लेटफार्म!
NewsBreatheSpecial. पिछले दो वर्षों से लगातार चर्चाओं में रह रही सलमान खान की अगली फिल्म ‘राधे: यूअर मोस्ट वांटेड भाई’ इस वर्ष 13 मई ईद के दिन प्रदर्शित होने जा रही थी। फिल्म निर्माताओं द्वारा इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई थी। सलमान खान (Salman Khan) के प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्म वितरक और सिनेमाघरों के मालिक भी काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे विशेष रूप से सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वाले जिनकी फरियाद पर सलमान खान ने अपनी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित न करने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह से देश को फिर से अपनी जकड़ में लिया है उसे देखते हुए अब यह बहुत मुश्किल लग रहा है कि सलमान खान की यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो सकेगी। कई जगहों पर सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। विशेष रूप से राजस्थान में। पिछले सप्ताह राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते कदमों को देखते हुए पुन: शुरू हुए सिनेमाघरों को तुरन्त प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया था। (Radhey: Your most wanted brother)
सरकार के इस आदेश के बाद सिनेमाघरों ने दर्शकों को टिकट बुकिंग के पैसे लौटाने का काम शुरू कर दिया था। सिनेमाघरों के संचालकों का कहना था कि सिर्फ सिनेमाघरों को बन्द करने से क्या होगा, क्योंकि हम तो पहले ही अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को सिनेमाघरों में बुला रहे थे, जिसमें भी सिर्फ 10 प्रतिशत दर्शक ही आ रहे थे।
वैसे भी कोरोना की वजह से कई फिल्मों की प्रदर्शन तिथि को फिर से आगे सरकाया जा रहा है।
कई सितारों की फिल्मों की प्रदर्शित तिथि में बदलाव किया गया है और अब समाचार आ रहे हैं कि सलमान खान भी अपनी फिल्म ‘राधे’ को आगे ले जा सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी प्रदर्शन तिथि में किसी प्रकार का बदलाव घोषित नहीं किया गया है लेकिन जिस गति से देश भर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और सिनेमाघर बंद हो रहे हैं ऐसे हालत में शायद ही सलमान खान इस फिल्म को ईद 2021 पर प्रदर्शित करें।
बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं का अनुमान है कि अब शायद सलमान खान भी ओटीटी प्लेटफार्म का रुख करते हुए अपनी फिल्म को ओटीटी के जरिए दर्शकों के सम्मुख लाएंगे। हालांकि सलमान खान ने हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में इस बात का संकेत दिया है कि उनकी फिल्म सिर्फ और सिर्फ सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित होगी। इसके साथ ही उन्होंने इस बात के संकेत जरूर दिए हैं कि यदि लॉक डाउन जारी रहा तो फिल्म की प्रदर्शन तिथि को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है।
गुरू और हंसल मेहता की ‘स्कैम 1992’ का मिक्सचर है अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’
अपने साक्षात्कार में सलमान ने कहा था, हम तो ‘राधे’ को ईद पर रिलीज करने वाले थे, अभी भी पूरी कोशिश है कि ईद पर रिलीज हो जाए। लेकिन अगर लॉकडाउन लगा रहा, मामले भी बढ़ते गए, तो फिल्म को अगली ईद के लिए पोस्टपोन करना पड़ेगा। अब मामले कम हो जाएं, लोग अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, तो उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा।
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो इन दिनों वे यशराज फिल्म्स की सफलतम सीरीज ‘टाइगर’ के तीसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। ‘टाइगर’ सीरीज की अब तक दो फिल्में ‘एक था टाइगर’ (निर्देशक कबीर खान) और दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ (निर्देशक अली अब्बास जफर) प्रदर्शित हो चुकी हैं। ‘टाइगर-3’ में सलमान खान के साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ जोया के रूप में दर्शकों के सामने नजर आएंगी।