किसानों के साथ खड़े होना राजनीति है तो हम ये करते रहेंगे- सचिन पायलट
- केंद्र पर जमकर बरसे सचिन पायलट, मोदी सरकार को बताया तानाशाह और घमंडी, कृषि कानूनों का किया विरोध
NewsBreatheTeam. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि देश के इतिहास में कुछ ऐसे मोड आते हैं जो निर्णायक हो जाते हैं. अगर किसानों के साथ खड़े होना राजनीति है तो हम ये राजनीति करते रहेंगे. रार्जस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने ये बातें कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कही, जो रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर दिया जा रहा था. सचिन पायलट ने अपने संबोधन में संघ पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली.
सचिन पायलट ने कहा कि नेकर पहनकर नागपुर से भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं है. वहीं किसानों से जुड़े कृषि कानूनों का विरोध करते हुए पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने घमंड और तानाशाही से कृषि कानून पास करावाएं हैं लेकिन केंद्र सरकार यह तक नहीं बता सकती थी इस कानून की मांग किसने की है.
अशोक गहलोत ने फिर दोहराया ‘नाकारा और निकम्मा’ लेकिन इस बार वजह अलग
सचिन पायलट ने आगे कहा कि कृषि क्षेत्र व किसानों की उन्नति ही समृद्ध व सशक्त भारत की बुनियाद है, परंतु केंद्र सरकार अनीति व अत्याचारों से इसे खोखला करने का प्रयास कर रही है. कोरोना वैक्सीन पर भी पायलट ने अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स व डॉक्टर्स ने देश को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने मे कड़ी मेहनत की है और हमारे वैज्ञानिकों ने इतने कम समय मे जो वैक्सीन बनाई है वो राष्ट्रीय संपति है, उस पर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. इस मुश्किल दौर मे हम सबको एकजुटता से काम करना चाहिए.
इससे पूर्व करीब चार महीने बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट एक साथ एक मंच साझा करते हुए नजर आए. गहलोत के मंच पर पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और मुख्यमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद सीएम गहलोत के दायी ओर पायलट और बायी ओर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा विराजमान हुए.