हुंडई वरना लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में हुई फेल, मिली 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग

NewsBreathe. हुंडई वरना को लैटिन एनकैप कैश टेस्ट में जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट हुआ मॉडल भारत में बना था। यही जनरेशन मॉडल इंडिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन क्रैश टेस्ट हुए मॉडल में भारतीय मॉडल की तुलना में कम सेफ्टी फीचर दिए गए थे।

क्रैश टेस्ट में वरना को ड्राइवर और पैसेंजर की गर्दन व सिर की सुरक्षा के मामले में अच्छी रेटिंग दी गई। वहीं ड्राइवर की चेस्ट की सेफ्टी के मामले में इसका स्कार औसत और पैसेंजर की चेस्ट की सुरक्षा के मामले में इसे खराब रेटिंग मिली। ड्राइवर के दोनों घुटनों व फ्रंट पैसेंजर के एक घुटनों के लिए इसका स्कोर ठीक-ठाक रहा। क्रैश में डमी के घुटने डैशबोर्ड के टच हो रहे थे। वहीं फ्रंट पैसेंजर के एक घुटने का स्कोर अच्छा रहा। क्रैश टेस्ट में इसका ओवरऑल सेफ्टी स्कोर जीरो रहा।

क्रैश टेस्ट के दौरान हुंडई वरना के बॉडीशेल और फुटवेल एरिया को स्टेबल पाया गया। वरना में सीआरएस (चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम) का अभाव था और इसी के चलते चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के मामले में इसका खराब प्रदर्शन रहा। ओवरऑल सेफ्टी रेटिंग कम होने के पीछे इसमें बेसिक सेफ्टी फीचर का अभाव होना था।