यहां भरें REET-2021 का आवेदन, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

  • आवेदन फार्म भरना हो चुके हैं शुरु, REET 2021 के आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी, यहां जानें सभी जानकारी

राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती से पहले राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2021) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 25 अप्रैल को होना निर्धारित है और आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख 8 फरवरी है. अभी तक कई छात्रों ने आवेदन फार्म नहीं भरे हैं. सैंकड़ों बेवसाइट पर रीट-2021 (REET 2021) के आवेदन भरने के लिंक दिए हुए हैं लेकिन किसी पर पूरी जानकारी नहीं है तो कुछ फ्रोड हैं. छात्रों की इस परेशा​नी को समझते हुए हम अपने पोर्टल पर रीट-2021 आवेदन की सभी जानकारी साझा कर रहे हैं.

इस तरह भरे आवेदन

स्टेज-1

  • सबसे पहले www.rajeduboard.rajasthan.gov.in साइट पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको ‘REET 2021‘ का विकल्प दिखाई ​देगा, जिस पर क्लिक करें.
  • यहां आपको 4 अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे. आपको पहले विकल्प यानि रजिस्टर चालान पर क्लिक करना होगा.
  • पेज खुलने के बाद आपको नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अपनी जन्म तारीख के साथ साथ रीट-2021 के लेवल यानि लेवल-1 या लेवल-2 या दोनों को भरना होगा. नीचे की तरफ फोटो और साइन अपलोड करें. याद रखें, फोटो और हस्ताक्षर की केपेसिटी 100 केबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सब्मिट करें.
  • अब आपके सामने तीन चालान की कॉपी आएगी. नीचे की तरफ मोड आफ पेमेंट का विकल्प होगा. आप पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं. एक लेवल का चार्ज 550 रुपये और दोनों लेवल का चार्ज 750 रुपये है. सब्मिट करें.
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद चालान को डाउनलोड कर लें या चालान नंबर नोट कर लें. होम पर आ जाएं.

आम बजट-2021 में क्या रहा खास, कैसे मिली मिडिल क्लास को राहत, जानिए

स्टेज-2

  • आपकी पहली स्टेज पूरी हो चुकी है. अब दूसरे विकल्प यानि एप्लिकेशन फार्म पर क्लिक करें. यहां आपको फोटो और हस्ताक्षर पहले से दिखाई देंगे. अब अपनी व्यक्तिगत और शिक्षण जानकारी भरकर सब्मिट करें.
  • इसके बाद कन्फर्मेशन फार्म आपके सामने खुलेगा. यहां आप फार्म में कुछ सुधार करना चाहें तो कर सकते हैं. एप्लाय करते हुए सब्मिट करें.
  • अब फाइनल आवेदन पत्र आपके सामने खुल जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट निकाल लें. इसके साथ ही आपका REET 2021 का आवेदन फार्म भर चुका है. अब तैयारियों में जुट जाएं. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

Add a Comment