लंबी चुप्पी के फिर बीजेपी पर भड़के cm गहलोत, कहा- बढ़ गए हैं राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के रेट
- सीएम गहलोत ने कहा- अब तो हमने विधानसभा सत्र भी बुला लिया, अब बीजेपी की गोद में क्यों खेल रहे है हाथ के निशान पर जीतकर आए विधायक
NewsBreathe Team. 14 अगस्त को विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को होटल में ही ठहरने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कुछ दिनों की चुप्पी के बाद cm गहलोत एक बार फिर बीजेपी पर भड़क उठे. वहीं अपने बागी विधायकों पर भी इशारों इशारों में निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा की राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के पुराने रेट तो छोड़िए, नए रेट आ गए हैं. पता नहीं किस-किस ने पहली किश्त भी ले ली है. गहलोत ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं.
मुख्यमंत्री ने सभी नाराज विधायकों वापिस आने की सलाह देते हुए कहा कि सत्र शुरू होने पर वो विधायक भी आएं, जो नाराज हैं. गहलोत ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि वो कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीते हैं. ऐसे में जनता के सामने वो सरकार के साथ खड़े दिखाई दें, यह निश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है. ऐसा कहकर cm गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट सहित सभी विधायकों के लौटने के दरवाजे खोल दिये हैं.
मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया, cm बनने आया हूं: अशोक गहलोत
मीडिया से रुबरु होते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के पुराने रेट तो छोड़िए, नए रेट आ गए हैं. 10 से 15 करोड़ की ऑफर अब अनलिमिटेड हो गई है. उन्होंने कग कि हमारे जो साथी गुड़गांव जाकर बैठे हैं, उन्हें बैठकों में आना चाहिए. अब तो हमने विधानसभा सत्र भी बुला लिया है, हाथ के निशान पर जीतकर आए विधायक बीजेपी की गोद में क्यों खेल रहे है.
वही बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सारा खेल बीजेपी खेल रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही है. Cm गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार की चाल मध्य प्रदेश और कर्नाटक में सफल हुई, लेकिन राजस्थान में कारगर नहीं हो पाएगी.
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनका एक ऑडियो टेप सामने आ गया. संजीवनी केस में भी SOG उनके खिलाफ जांच कर रही है लेकि उनसे अभी तक इस्तीफा नहीं मांगा गया है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने मायावती का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मायावती बीजेपी से डरकर और बीजेपी के इशारे पर ही बयानबाजी कर रही हैं.