सेना के जवान के साथ हुआ हनी ट्रेप, न्यूड होकर करती थी काॅल
‘वह पहले वर्दी में फोटोधारी सेना के जवानों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती और फिर दोस्त बनकर चैट करती। फिर सांझा देती और कई बार सूचनाएं उगलवाने के एिल वीडियो काॅल कर न्यूड डांस तक करती थी।’ यह बयान है जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन के आम्र्ड (टेंक यूनिट) सिपाही सोमवीर सिंह का, जिसे हाल ही में सेना की खुफिया जानकारियां किसी अन्य को सांझा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। जवान हनी ट्रेप का शिकार हुआ है। भारतीय सेना के जवान सोमवीर सिंह पर सोशल मीडिया के जरिए गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का आरोप है।
जवान ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की लेडी एजेंट, जिसका फेसबुक नेम ‘अनिका चैपड़ा’ है, ने फर्जी फेसबुक आईडी से केवल सोमवीर को ही नहीं बल्कि सेना के 45 जवानों को हनी ट्रेप में फंसाया है। लेडी एजेंट ने साल 2016 में सोमवीर से फेसबुक पर दोस्ती की थी। उसके बाद सोमवीर के जितने भी दोस्त थे, उन सबकों फंसाने में जुट गई। वह खुद को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का कैप्टन बताती थी। अब सभी 45 जवान जांच के दायरे में है।
वह जिस नंबर से काॅल करती थी उसका आईपी एड्रेस कराची का आ रहा है। सोमवीर के पकड़े जाने के बाद अनिका ने फेसबुक पर फे्रंड्स लिस्ट हाइड कर दी ताकि कोई देख न सके। इस पूरे आॅपरेषन को एमआई की जोधपुर यूनिट के साथ राजस्थान सीआईडी (इंटेलिजेंस) की टीमों ने अंजाम दिया है। जयपुर में दो दिन पहले आॅफिषियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवीर को गिरफ्तार किया जा चुका है।