होंडा ने उतारे डियो और हॉर्नेट के रेप्सोल एडिशन मॉडल, सुपरबाइक से कम नहीं अंदाज

  • Dio Repsolएडिशन की कीमत  69,757 है जबकि हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन की कीमत  1.28 लाख है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम है.

NewsBreatheTeam. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने Dio और Hornet 2.0 के रेप्सोल मॉडल लॉन्च किए हैं. ये दोनों स्पेशल एडिशन हैं जो होंडा मोटो जीपी रेसिंग टीम पर बेस्ड नए ग्राफिक्स और रंग के साथ हैं. डियो स्कूटर है जबकि हॉर्नेट स्पोट्स बाइक है जो दिखने में किसी सुपरबाइक से कम नहीं लगती. हालांकि लुक पुरानी हॉर्नेट जैसा ही है लेकिन नए स्पोट्स ग्राफिक्स और कलरफुल अलॉय से ये बाइक पूरी तरह से यंग और स्पोर्टी लुक के साथ उतारी गई है. डियो को भी इस तरह के स्पोर्टी ग्राफिक्स और कलर कॉम्बिनेशन के साथ यंगस्टर को ध्यान में रखने में डिजाइन किया गया है.

डियो और हॉर्नेट 2.0 दोनों में स्ट्रिपिंग कलर कॉम्बिनेशन मिलता है जो रेप्सोल होंडा मोटो जीपी बाइक के साथ-साथ ऑरेंज रंग के पहियों से भी प्रेरित है. नए रंगों के अलावा, दोनो स्कूटर और मोटरसाइकिल इंजन और फीचर्स के मामले में समान हैं. होंडा डियो में 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जिससे 7.68 बीएचपी और 8.79 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. दूसरी ओर हॉर्नेट 2.0 में 184.4 सीसी का इंजन मिलता है, जो 17 बीएचपी और 16.1 एनएम का पीक टॉर्क देता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

डियो रेप्सोल होंडा मॉडल की कीमत रु 69,757 है जबकि हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल होंडा की कीमत ₹ 1.28 लाख एक्सशोरुम है. अलग अलग शहरों के अनुसार कीमतों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. रेप्सोल एडिशन मॉडल इसी सप्ताह से सभी होंडा डीलरशिप पर उपलब्ध हैं.

Add a Comment