गहलोत सरकार का एक विकेट गिरा, पायलट गुट के हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा

NewsBreatheTeam. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी बाड़मेर के गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी के द्वारा मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को इस्तीफा दे दिया गया है। विधानसभा की तरफ से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि हेमाराम चौधरी का इस्तीफा ईमेल के द्वारा मिला है और उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर एक तरफ जहां सचिन पायलट का कैंप पूरी तरह से हैरान है, तो दूसरी तरफ इस मामले को लेकर अशोक गहलोत गुट की तरफ से सचिन पायलट के खेमे पर गहरी निगाहें गढ़ाई हुई हैं।

गुडामालानी से 6 बार के विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद राजनीति में चर्चा तेज हो गई है। पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की स्थिति को लेकर जहां राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है। खास बात यह है कि उनके बेहद करीबी युवा विधायक सचिन पायलट को भी इस बात की जानकारी नहीं लगी। जब पायलट को ई-मेल के जरिए हेमाराम चौधरी का इस्तीफा मिला तो उन्होंने फोन करके पूछा तभी हेमाराम चौधरी ने पायलट को बताया कि वह अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज चुके हैं।

सतीश पूनियां व राठौड़ का बयान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में ना कोरोना प्रबंधन संभल रहा और ना कांग्रेस पार्टी। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से कांग्रेस का अंतर्कलह जनता के सामने आ चुका है, अब अशोक गहलोत इसका दोष किसे देंगे?

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के जहाज में सुराख हो चुका है, जिसको डूबने से कोई नहीं बचा सकता है।

Add a Comment