77वा स्वतंत्रता दिवस: ‘हर घर तिरंगा..घर घर तिरंगा’ की मुहिम में हो शामिल

हिन्दूस्तान आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देशवासियों के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव – हर घर तिरंगा..घर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 15 अगस्त तक देश की जनता से अपने घर, दुकान, कार्यालय आदि पर तिरंगा फहराने की अपील की जाती है। हर घर तिरंगा अभियान से देश के नागरिकों में देशभक्ति व ध्वजा के प्रति सम्मान व जुड़ाव में वृद्धि होगी। (Har ghar tiranga)

न्यूज़ ब्रीथ भी अपने पाठकों से अपील करता है कि देशभक्ति की इस लहर में भीगने को तैयार हो जाएं और अपने घरों की छतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिलों में बसी देशभक्ति की इस मुहिम में शामिल होकर इसके साक्षी बनें। (Har ghar tiranga)

केंद्र सरकार ने इसके लिए एक गीत भी तैयार किया है जिसमें अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, दक्षिण स्टार प्रभास, सिंगर सोनू निगम, आशा बोसले सहित नीरज चोपड़ा, मैरीकॉम, देवेंद्र झाझडिया सहित कई स्टार शामिल हैं। (Har ghar tiranga) गीत देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

एक बार फिर न्यूज़ ब्रीथ पाठकों और देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा..घर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने की अपील करता है। आपको याद दिला दें कि न्यूज़ ब्रीथ ने ‘सेल्फी विद तिरंगा’ कैंपेन चला रखा है जिसमें आप तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी हमें newsbreathe@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इसमें आपका नाम, उम्र, अपना मेल आईडी या मोबाइल नंबर लिखें। अगर आप पढ़ाई करते हैं तो स्कूल, क्लास आदि भी लिखें। बेस्ट तीन सेल्फी को पुरस्कार दिया जाएगा। (Har ghar tiranga)