इरफान पठान: कपिल देव के बाद देश का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर

  • आज है इरफान पठान का हैप्पी हैप्पी वाला बर्थडे, कपिल जैसी बैटिंग स्टाइल और अकरम जैसी गेंदबाजी… थोड़े ही समय में फैंस के दिलों पर राज करने लगे थे इरफान

News_BreatheTeam. 2006 की एक सुबह. मौका था भारत और पाकिस्तान के बीच कराची में टैस्ट मैच. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम और कप्तान राहुल द्रविड ने गेंद थमाई एक नए और दुबले पतले बाएं हाथ के 6.1 फीट के एक गेंदबाज को. उस समय किसी को पता नहीं था कि ये 20-22 साल का लड़का उस दिन इतिहास रच देगा. इस गेंदबाज ने मैच के पहले ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक ले ली.

उस गेंदबाज का नाम है इरफान पठान, जो भारतीय टीम के बेस्ट आॅलराउडर में से एक रहे. इरफान को हमेशा ही वसीम अकरम और कपिल देव का भविष्य कहा जाता था. स्विंग और रिवर्स स्विंग में माहिर इरफान का अपना ही एक जलवा था. इरफान आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी साल उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक इरफान पठान का क्रिकेट करियर इतना लंबा नहीं चल पाया, जितना होना चाहिए था या जैसी कि उनकी शुरुआत रही. लेकिन गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान देने के चलते उनका परफॉर्मेंस बिगड़ गया और यहीं से उनका करियर ढलान पर आ गया. हालांकि इसमें दोष इरफान का नहीं बल्कि किस्मत का ही कहा जा सकता है. बल्लेबाजी में भी उनके स्टाइल को नटराज स्टाइल कहा जाता था. खेल प्रेमी उनमें कपिल देव का अक्स देखा करते थे.

Read more: CSK vs RR: बटलर के तूफान में उड़ा चेन्नई, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर, 1984 को गुजरात के बड़ौदा में हुआ था. अं​डर 18 से सीधे उन्होंने टीम इंडिया में जगह पाई और 2003 में इंडियन टेस्ट टीम में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया. अगले ही साल उन्हें वनडे में भी जगह मिल गई. अपने शर्मिले स्वभाव और अपने प्रदर्शन के चलते वे सभी के चहते बन गए. उनके टीम में होने से टीम को एक अतिरिक्त बेस्टमैन भी मिला और उन्हें बल्लेबाजी के चलते कई मैच भी जिताए.

परफॉर्मेंस की बात करें तो इरफान ने 29 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 1105 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 5 फिफ्टी शामिल है. इस दौरान उन्होंने 100 विकेट भी लिए हैं. 120 वनडे की 87 पारियों में इरफान ने 23.39 की औसत से 1941 रन बनाए हैं जिनमें 5 हाफ सेन्चुरी शामिल हैं. वनडे में इरफान के नाम 173 विकेट हैं. 24 टी20 मैचों में इरफान के नाम 172 रन और 28 विकेट हैं. इरफान ने 103 आईपीएल मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 80 विकेट लेने के अलावा 1139 रन भी बनाए हैं.

हालांकि इरफान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन लाइव कॉमेंट्री में वे आज भी एक्टिव हैं. वे अपनी खुद की क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं. इरफान के भाई युसुफ पठान भी एक क्रिकेटर हैं और इंडियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. न्यूज ब्रीथ इरफान पठान को जन्मदिन की बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

Add a Comment