बीजेपी और आप के पोस्टर वॉर में ‘गुंडे’ की एंट्री, अवेंजर्स और थेनोस ने भी मचाया धमाल

अवेंजर्स और थेनोस के बीच की लड़ाई में छाए ‘गुंडे’, राजा बाबू, पुष्पा राज और मिसिंग दुल्हा पहले ही हो चुके हैं वायरल, अब आगे का इंतजार..

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी के बीच पोस्टर वॉर तेज होता जा रहा है. हाल में दोनों के बीच मिसिंग दुल्हा, दिल्ली का राजा बाबू और पुष्पा राज जैसी रोचक जंग देखने को मिली थी. अब इस वॉर में गुंडे, अवेंजर्स और थेनोस ने भी एंट्री मारी है. आम आदमी पार्टी ने अमित शाह को थेनोस और अरविंद केजरीवाल को आइरनमैन बताया है जबकि बीजेपी ने संजय सिंह, आतिशी और राघव चढ्ढा को दिल्ली का गुंड़ा बताते हुए पोस्टर जारी किया है. इससे पहले आप ने चुनावी मुसलमान का पोस्टर जारी किया है. इसमें अमित शाह को टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- कभी सोचा है बीजेपी को चुनाव आते ही मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है.

इस पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें संजय सिंह, आतिशी और राघव चड्‌ढा को गुंडे दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है- जब दिखने लगी अपनी हार साफ-साफ तो चुनाव अधिकारियों को धमकाने लगी आप.

रमेश बिधूड़ी कितनी बेशर्मी से महिलाओं का अपमान कर देते हैं!

इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने अवेंजर्स सीरीज की एंडगेम फिल्म की एक शॉर्ट क्लिप का वीडियो डाला है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह को थेनोस और अरविंद केजरीवाल को आइरनमैन दिखाया है. इस शॉट में केजरीवाल शक्ति मणियों की जगह सरकार की योजनाओं को धारण करते हुए दिख रहे हैं.

आप ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस गाने को लॉन्च किया. इस गाने के बोल हैं- फिर लाएंगे केजरीवाल. गाने में पार्टी ने अपने कामों का जिक्र किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे.