गेम्स में कॉन्टिटी पर नहीं बल्कि क्वालिटी पर ध्यान दें – ग्रेपलिंग (रेसलिंग) सचिव
जयपुर के एक होटल में ग्रेपलिंग कमिटी ऑफ राजस्थान की बैठक आयोजित, गेम्स को आगे बढ़ाने और जिला-राज्य-राष्ट्रीय स्तरीय खेलों पर हुई चर्चा
जयपुर। ग्रेपलिंग कमिटी ऑफ राजस्थान (Grappling Committee of Rajasthan) की एक राज्य स्तरीय बैठक रविवार को कालवाड़ रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में 11 जिलों के ग्रेपलिंग कोच, रैफरी और जिला अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में रेसलिंग के बैनर तले ग्रेपलिंग (कुश्ती) को आगे बढ़ाने, विकसित करने और भविष्य के खिलाडी व रैफरी तैयार करने पर चर्चा हुई। साथ ही साथ जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और नेशनल लेवल गेम्स की तारीखों की घोषणा भी की गई। इस मौके पर ग्रेपलिंग ऑफ राजस्थान के सचिव महेश कुमावत ने गेम्स की क्वालिटी पर जोर दिया।
ग्रेपलिंग राजस्थान (Grappling Committee of Rajasthan) सचिव कुमावत ने कहा कि चूंकि ग्रेपलिंग खेल अभी नया है, इसलिए इस खेल में स्कोप भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ये रेसलिंग का ही एक रूप है और राजस्थान सहित कई राज्यों के खिलाड़ी ग्रेपलिंग में नेशनल और इंटर-नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ग्रेपलिंग ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया ने ग्रेपलिंग कोच को बेहतर तकनीक के जरिए खेल सीखने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चूंकि ये खेल नया है इसलिए कई राज्यों के बच्चे महीने भर की आधी अधूरी ट्रेनिंग लेकर मैदान पर उतरते हैं जिससे अन्य खेल रहे खिलाड़ियों को इंजरी भी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि खेल में तकनीक का खास ख्याल रखा जाए। इस मौके पर राहुल जैमन को प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
जिला-राज्य-राष्ट्रीय स्तरीय ग्रेपलिंग की तारिखों का ऐलान
ग्रेपलिंग ऑफ राजस्थान की इस कार्यशाला में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय ग्रेपलिंग खेलों की तारीखों का भी ऐलान किया गया। ये इस प्रकार से है।
जिला स्तरीय – 25अक्टूबर से पहले।
राज्य स्तरीय – 6 नवम्बर (फुलेरा)
राष्ट्रीय स्तरीय – 24 नवम्बर अयोध्या (उत्तरप्रदेश)
जिला स्तरीय खेलों से पहले 2 से 4 अक्टूबर तक तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। ट्रेनिंग कैम्प में इंटरनेशनल रेफरी व कोच जगमिंदर पंचाल द्वारा ग्रेपलिंग से जुड़े खिलाड़ियों व स्थानीय कोच-रैफरी को खेल से जुड़े नियम और दांव पेंच के बारे में बताया जाएगा। ट्रेनिंग कैम्प जोबनेर में आयोजित होगा।
कार्यशाला में आए प्रतिभागियों को बांटे सर्टिफिकेट
ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान की मीटिंग में माधव यूनिवर्सिटी आबू रोड के डॉ. कुमार अभिषेक सहित जयपुर, जोधपुर, सीकर, प्रतापगढ़, अलवर, भीलवाड़ा, सिरोही, चितौड़गढ, सहित 11 जिलों के रैफरी, कोच और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जयपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेश खानडी ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।