गोवर्धन पूजा विशेष: मंदिरों में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की गूंज, शाम को अन्नकूट के लिए लगी लंबी लाइनें
Newsbreathe. पांडाल में लगी 3 तरह की लंबी लाइन। पहली प्रसादी ग्रहण करने वालों की, दूसरी कतार में लगने वालों की और तीसरी जिन्हें सिक्युरिटी ने 500 मीटर पहले रोक रखा है। मौका था गोवर्धन पूजा (Govardhan pooja) की शाम अन्नकूट प्रसादी का। नजारा था गुलाबी नगरी के जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र कृष्ण बलराम मंदिर परिसर का, जहां करीब एक लाख से अधिक लोगों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। यहां की खास बात रही यहां की प्रबंधन व्यवस्था, जिनमें मंदिर के सेवादार ही नहीं, बल्कि अन्न सेवा करने वाले आम लोग भी शामिल रहे।
आज गोवर्धन पूजा के दिन सुबह से ही देश के सभी मंदिरों में खासा उत्साह और पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। जयपुर के अक्षयपात्र मंदिर में भी दिन में कई बार कृष्ण बलराम जी की अदभुत व मन भावन झाकियां सजाई गई। इस खास आयोजन पर मंदिर प्रबंधन ने खास सजावट और तैयारियां की।
मंदिर में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा और बगीचा परिसर में गोवर्धन पर्वत की शानदार झांकी सजाई गई। यहां सैकडों की संख्या में लोग प्रतिबिंब स्वरूप गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगा रहे थे।
इसके आगे मथुरा गार्डन परिसर में अन्नकूट प्रसादी का प्रबंध किया गया, जिसमें लाखों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की और प्रभु का आशिर्वाद प्राप्त किया। यह सम्पूर्ण आयोजन एकदम निःशुल्क रहा। यहां भक्तों के लिए कृष्ण भक्ति की काफी सारी पुस्तकों का भी भंडार रखा गया था, ताकि भक्तगण प्रभु से सरोकार कर सकें।
सोशल मीडिया पर दिए गए वीडियो और फोटो में आप आयोजन की अधिक झलकियां देख सकते हैं।