बीजेपी बागी घनश्याम तिवाड़ी को मिला हाथ का साथ
अपनी बेबाक और कद्दावर छवि के लिए जाने वाले भाजपा बागी घनश्याम तिवाड़ी आज कांग्रेस में शामिल हो गए. आज जयपुर के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा के टिकट पर लगातार तीन बार शहर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने भारत वाहिनी पार्टी का गठन कर भाजपा की सदस्यता त्याग दी और स्वयं की पार्टी से चुनाव लड़ा. हालांकि तिवाड़ी जीत न सकें. यहां से अशोक लाहौटी ने जीत दर्ज की. आज ही तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी को भी भंग कर दिया.
जिंदगी के 30 दशक से अधिक भाजपा को देने के बाद कांग्रेस की ओर रूख करना तिवाड़ी के लिए आसान नहीं होगा लेकिन उनका यह कदम कांग्रेस के लिए एक वरदान से कम भी नहीं है. विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के लिए दो सीटे कम पड़ गई थी. जहां अगर बसपा ने साथ न दिया होता तो शायद सरकार भी न बन पाती. इस साथ के बदले मायावती ने भारत बंद के दौरान दलितों पर दर्ज हुए सभी केस माफ करवा लिए. लेकिन आज तिवाड़ी अपने साथ-साथ 12 निर्दलीय विधायकों के साथ जयपुर महापौर विष्णु लाटा, पूर्व भाजपा मंत्री सुरेंद्र गोयल और बीजेपी नेता जर्नादन गहलोत को भी कांग्रेस में ले आए. इसके साथ ही कांग्रेस के विधानसभा में सदस्यों की संख्या 112 से भी अधिक हो गई है. इसके बाद भी तिवाड़ी ने अभी तक लोकसभा टिकट की मांग नहीं की है. ऐसे में तिवाड़ी का कांग्रेस में आना हर तरह से फायदे का सौदा है. हां, तिवाड़ी अपने बेटे के लिए टिकट की मांग जरूर कर सकते हैं.
हाथ को मिला इन नेताओं का साथ
- बीजेपी के बागी घनश्याम तिवाड़ी
- बीजेपी के बागी सुरेंद्र गोयल
- भाजपा नेता जनार्दन सिंह गहलोत
- बसपा नेता डूंगरराम गेदर
- जयपुर मेयर विष्णु लाटा
- जयपुर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा
- विधायक बाबूलाल नागर
- विधायक कांतिलाल मीणा
- विधायक रमीला खड़िया
- विधायक रामकेश मीणा
- विधायक सुरेश टाक
- विधायक महादेव सिंह खंडेला
- विधायक लक्ष्मण मीणा
- विधायक संयम लोढ़ा
- विधायक खुशवीर सिंह
- विधायक बलजीत यादव